हाउस अरेस्ट किए गए परमहंस

85

अयोध्या। जगद्गुरु परमहंस आचार्य के जल समाधि लेने का मामला। परमहंस के स्थान तपस्वी छावनी के बाहर भारी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवान तैनात। हाउस अरेस्ट किए गए परमहंस। देर रात परमहंस पर हमले की आशंका में दो संदिग्ध युवक किए गए थे गिरफ्तार। गैर समुदाय के दोनो युवक क्यूं पहुंचे थे परमहंस से मिलने आखिर चाकू लेकर आखिर आने का मकसद क्या था ? मामले की जांच कर रही पुलिस। भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए परमहंस ने आज 2 अक्टूबर को जल समाधि लेने की है घोषणा।

जल समाधि लेने की घोषणा करने वाले संत परमहंस आचार्य का समर्थन हिंदू महासभा ने भी किया है । हिंदू महासभा ने दावा किया कि देशभर से करीब एक लाख कार्यकर्ता परमहंस के साथ ही सरयू नदी में आत्म आहुति देंगे, इसके लिए हजारों कार्यकर्ता अयोध्या में इकट्ठा होने लगे हैं । अयोध्या के जगद्गुरु परमहंस ने दो अक्टूबर तक देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग की है । यदि ऐसा नहीं होता है तो उन्होंने जल समाधि लेने का ऐलान किया है । अब परमहंस आचार्य को इस मामले में हिंदू महासभा का भी साथ मिल गया है । महासभा ने कहा है कि दो अक्टूबर को हिंदू महासभा के एक लाख कार्यकर्ता अयोध्या कीसरयू नदी में जल समाधि लेंगे ।