बुल्डोजर राज के खिलाफ भाकपा (माले) का जोरदार प्रदर्शन

98

यूपी में बुल्डोजर राज के खिलाफ भाकपा (माले) का जोरदार प्रदर्शन,राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

लखनऊ। चन्दौली, ललितपुर,आगरा की महिला हिंसा -बलात्कार और योगी के बुलडोजर राज के खिलाफ पार्टी और ऐपवा के राज्यव्यापी आवाह्न पर आज लखनऊ में भाकपा (माले) और ऐपवा के कार्यकर्त्ताओं ने विरोध प्रर्दशन किया और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल को सम्बोधित १० सूत्रीय मांग पत्र थानाध्यक्ष कैसरबाग श्री जयनारायण सिंह को सौंपा।पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज १२ बजे भाकपा (माले) के जिला प्रभारी का रमेश सिंह सेंगर और ऐपवा की सह संयोजिका कमला गौतम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने परिवर्तन चौक से जिलाधिकारी कार्यालय की ओर विरोध प्रर्दशन शुरू किया। प्रदर्शनकारी नारा लगा रहे थे- ” योगी का बुलडोजर राज नहीं चलेगा” चन्दौली और ललितपुर की घटना के दोषी पुलिस कर्मियों को दण्डित करो और पीड़ितों को न्याय दो!; महिलाओं के ऊपर पुलिसिया उत्पीड़न पर रोक लगाने के लिए जस्टिस वर्मा कमेटी की सिफारिशों को तत्काल लागू करो!; गरीबों और अल्पसंख्यकों के ऊपर बुलडोजर का कहर ढाना बन्द करो !; आदि नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारी जिलाधिकारी कार्यालय की ओर बढ़े। हाईकोर्ट चौराहा के पहले पुलिस ने जुलूस को आगे बढ़ने से रोक दिया और ज्ञापन सौंप देने का अनुरोध किया।

इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा (माले) के जिला प्रभारी का रमेश सिंह सेंगर ने कहा कि योगी के बुल्डोजर राज में पुलिस बेलगाम हो गई है और उसका मनोबल इतना बढ़ गया है कि वह बड़े से बड़ा अपराध करने से चूक नहीं रही है जिसका परिणाम है चन्दौली और ललितपुर की घटनाएं। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में ठोक दो की अपील कर सैकड़ों निर्दोष युवकों की हत्यायें करवा दी और अब दूसरे कार्यकाल में योगी का बुलडोजर महिलाओं, बच्चियों, दलितों ,आदिवासियों और मुस्लिम,व अल्पसंख्यक समुदाय पर कहर बनकर टूट पड़ा है। उन्होंने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि ललितपुर में बलात्कार का आरोपी एस एच ओ को न्यायालय में एयरकंडीशन गाड़ी में ले जाकर उसको सम्मानित किया जाता है। उन्होंने महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ घट रही घटनाओं पर रोक लगाने के लिए विशेष प्रावधान बनाने तथा जस्टिस वर्मा कमेटी की सिफारिशें लागू करने की मांग की। उन्होंने दलितों- आदिवासियों और मुस्लिम समुदाय को उजाड़ने पर रोक लगाने और गांव सभा की बंजर ,परती,व जंगलात की जमीनों पर काबिज लोगों का नियमितीकरण करके उन्हें मालिकाना हक देने की मांग की।सभा को ऐपवा नेत्री कमला गौतम और सरोजिनी बिष्ट ने भी सम्बोधित किया। विरोध प्रर्दशन में आइसा से कुमारी अंजली,का० मीरा गौतम,का० बबली रा्वत,का०रामकली, जसम के सह संयोजक कलीम खान,ऐक्टू के जिला मंत्री का० कुमार मधुसूदन मगन,पार्टी के नेता का रामसेवक रावत, रमेश चंद्र शर्मा,का० अरविंद कुमार का० सतीश राव,का० अशोक रावत,का राम अनुज ओझा नीरज, कमलेश गौतम आदि प्रमुख कार्यकर्त्ता मौजूद थे।