कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही हो गए कोरोना पॉज़िटिव

116

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कोरोना पॉज़िटिव हो गए है ।

  • बुख़ार और गले में ख़राश की शिकायत के बाद टेस्टिंग में पॉज़िटिव रिपोर्ट आयी है ।
  • देवरिया से एम्बुलेंस के ज़रिए लखनऊ लाया जा रहा है ।
  • उनके ड्राइवर और रसोईया भी पोज़िटिव हो गए है ।
  • उम्र 69 साल है । डाक्टरों के सुझाव पर फ़िलहाल घर पर आइसोलेट होंगे ।

ACS देवेश चतुर्वेदी को भी हुआ कोरोना।

डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल (सिविल) के दो और डाक्टर हुए कोरोना संक्रमित
1- डाक्टर राहुल चौधरी
2- डाक्टर राम कृष्णा

लखनऊ अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय में फूटा कोरोना बम कई अधिकारी और कर्मचारी हुए कोविड पॉजिटिव ।ज्वाइंट डायरेक्टर एस.एन.पांडेय समेत 3 अधिकारी संक्रमित विभाग के 6 कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में ।इंदिरा भवन स्तिथ अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय बन्द 12 और 13 अप्रैल को इंदिरा भवन के दफ्तर होंगे सैनिटाइज, सेनीटाईजेशन के लिए बंद रहेगा। निदेशालय कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश जारी निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, सी.इंदुमति ने जारी किया आदेश।

प्रयागराज मुख्य न्यायाधीश कोरोना संक्रमित हुए।चीफ जस्टिस गोविंद माथुर कोरोना पॉजिटिव।कोरोना वायरस की चपेट में आए चीफ जस्टिस।इलाहाबाद HC के चीफ जस्टिस हैं गोविंद माथुर।