एआईएमआईएम ने दिया ज्ञापन

91

दीपक त्यागी उर्फ यति नरसिंहानंद सरस्वती पर कार्यवाही हेतु एआईएमआईएम ने दिया ज्ञापन।

रियाज़ अन्सारी

भेलसर(अयोध्या)। पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब पर अभद्र व आपत्तिजनक टिप्पड़ी किये जाने से नाराज़ एआईएमआईएम के नेताओ ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम रुदौली की गैर मौजूदगी में तहसीलदार रुदौली प्रज्ञा सिंह को सौप कर कार्यवाही की मांग की है।


एआईएमआईएम नेता आसिफ खान ने दिए गए ज्ञापन के माध्यम से बताया कि बीते दो अप्रैल को प्रेस क्लब द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में दिपक त्यागी उर्फ यति सरसिंहानन्द सरस्वती ने पैगम्बर मोहम्मद साहब के विरुद्ध अत्यन्त विभत्स अश्लीलता से परिपूर्ण अपशब्दों का प्रयोग जान बूझकर करके मुस्लिम समुदाय की भावनाओ को भड़काने एवं दो समुदाय के बीच इरादतन दुश्मनी पैदा कराने का प्रयास किया है।

श्री खान ने कहा कि सरसिंहानन्द सरस्वती जैसे लोग इस तरह की बयानबाजी करके देश का माहौल खराब कर राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहते है उन्होंने सरसिंहानन्द सरस्वती पर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की है।इस मौके पर राशाद अंसारी,मुमताज़ राईन,मोहम्मद ताबिश आदि मौजूद रहे।