रूदौली के रिटर्निंग ऑफिसर की सड़क दुर्घटना में मौत व साथी घायल

85

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

भेलसर(अयोध्य)। रौनाही थाना क्षेत्र के कांटा चौराहे के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से सिंचाई विभाग के अवर अभियंता गम्भीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें स्थानीय पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय अयोध्या पहुंचाया। जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।मौत की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी सहित जिले के सभी कर्मचारी मौके पर पहुंच गए।


प्रदीप कुमार पुत्र बंसराज 30 वर्ष निवासी कूरेभार थाना कूरेभार जनपद सुल्तानपुर विकास खण्ड रुदौली में रिटनिंग अफसर बनाए गए थे।रिटर्निंग अफसर बुधवार की रात ड्यूटी करके गुरुवार की सुबह लगभग 6 बजे बाइक द्वारा जिला मुख्यालय वापस जा रहे थे सारी रात जागने पर झपकी लगने के कारण बीच रोड पर चले गए इतने में पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया।जिससे प्रदीप कुमार व उनके साथी देवेश कुमार यादव घायल हो गए।

जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल को जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ वीरेंद्र कुमार वर्मा द्वारा हालत गंभीर देखते हुए भर्ती कर तत्काल सर्जन डॉ0 एके सिन्हा को बुलाया गया जहां सर्जन एके सिन्हा द्वारा सुबह 7 बजे प्रदीप कुमार को मृतक घोषित कर दिया।


विकास खंड रूदौली में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की ड्यूटी कर रहे सिंचाई विभाग के अवर अभियंता प्रदीप कुमार की मौत की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अनुज कुमार झा जिला चिकित्सालय पहुंचकर अवर अभियंता स्वर्गीय प्रदीप कुमार के परिजनों से मुलाकात की व उनको ढाढ़स बधाया तथा शोक संवेदना व्यक्त की।जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में मृत्यु होने के कारण उन्हें नियमानुसार सभी लाभ प्रदान किए जाएंगे।जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी नगर व चिकित्सकों को पोस्टमार्टम व अन्य सभी कार्यवाहियों को यथाशीघ्र कराने हेतु निर्देशित किया।