मुख्यमंत्री से गुहार

145
योगी के निशाने पर माफिया-अपराधी
योगी के निशाने पर माफिया-अपराधी

मुख्यमंत्री से गुहार,उत्पीड़न व दबंगई रोकने हेतु मुख्यमंत्री से गुहार।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

भेलसर/रूदौली(अयोध्या)। कोतवाली रुदौली क्षेत्र की एक महिला ने अपनी आराजी मकान पर विपक्षियों का उत्पीड़न व दबंगई रोकने के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित शिकायती पत्र दिया है।सीजा हुसैन पत्नी साजिद हुसैन निवासिनी मोहल्ला मलिक जादा कस्बा रुदौली ने शिकायती पत्र के माध्यम से कहा है कि ग्राम कस्बा रुदौली की खाता खतौनी एनज़ेडए गाटा संख्या 1581/1 जो अभिलेखों में पुरानी आबादी के खाते में दर्ज है पर कृष्णावती उर्फ़ कृष्णा पत्नी भग्गू लाल पुत्री रामदुलारे की चहारदीवारी व टीन शेड़ व कमरा बना था।कृष्णावती उर्फ़ कृष्णा का उक्त भूखंड पर पूर्वजों के समय से कब्जा था।नगर पालिका द्वारा भवन निर्माण हेतु मानचित्र स्वीकृत करके आदेश दिया था कि दक्षिण ओर सड़क सरकारी को छोड़कर अपना निर्माण करें।उसी क्रम में कृष्णावती द्वारा अपनी बाउंड्री मय टीन शेड बनवाया गया।

तहसीलदार रुदौली द्वारा राजस्व निरीक्षक व लेखपाल की आख्या के आधार पर कृष्णावती को स्वामित्व के संबंध में प्रमाणपत्र दिया था।इसी बीच रामनारायण आदि निवासी पुराना बाजार कोठी कस्बा रुदौली कोतवाली रुदौली ने कृष्णावती के निर्माण कार्य में व्यवधान पैदा किया उसके बाद कृष्णावती द्वारा पुलिस कप्तान फैजाबाद को एक शिकायती पत्र दिया जिस पर जांच उपरांत तत्कालीन चौकी प्रभारी नयागंज जितेंद्र सिंह द्वारा अपनी आख्या कृष्णावती का कब्जा व निर्माण के संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुदौली से अग्रसारित कराकर ऑनलाइन अपलोड किया था तथा विपक्षी उपरोक्त पर दलित उत्पीड़न का सुसंगत धाराओं में मुकदमा भी पंजीकृत हुआ था जिसमें फाइनल रिपोर्ट पर वादी मुकदमा ने आपत्ति भी लगाई थी।उक्त संपत्ति पर कृष्णावती उर्फ़ कृष्णा का शांतिपूर्ण क़ब्ज़ा था।

यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री ने आगरा मेट्रो टनल का किया शुभारंभ


कृष्णावती उर्फ कृष्णा द्वारा अपने प्रार्थनी के हाथ उचित प्रतिफल लेकर दिनांक 6/9/2019 को संपूर्ण मकान बाउंड्री वाल मय टीन शेड़ 3074 वर्ग फीट अर्थात 285. 687 वर्ग मीटर का पंजीकृत बैनामा करके कब्जा दखल दे दिया था तभी से प्रार्थनी का कब्जा दखल है।बाउंड्री बरसात के दिनों में गिरने की दशा में प्रार्थी द्वारा तीन बार बाउंड्री बनवाई गई चौथी बार बाउंड्री वाल बना रही थी कि अचानक उपरोक्त विपक्षीजन अपने साथ 10-15 अज्ञात व्यक्ति असलहो से लैस होकर मौके पर आए और प्रार्थनी के शांतिपूर्ण कब्जा में बेजा मदाखलत करने लगे तथा प्रार्थनी को उसके मकान से बेदखल करने का असफल प्रयास किया।

सफल न होने की दशा में अविधिक रुप से प्रार्थी का ताला तोड़कर कब्जा करने का लगातार प्रयासरत हैं जबकि विपक्षी द्वारा न्यायालय श्रीमान सिविल जज जूनियर डिविजन हवेली महोदय फैजाबाद में एक वाद योजित किया है जो गतिमान है।दौरान मुकदमा विपक्षी गण प्रार्थी को बेजा हैरान परेशान करके कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि वर्तमान समय में क्रेता का क्रय शुदा भूमि पर प्रार्थनी का कब्जा दखल है।विपक्षीगण शोरेपुश्त व गिरोह व बदमाश किस्म के व्यक्ति हैं समाजवादी पार्टी में इनकी उठक बैठक है तथा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता है की दबंगई से निजात दिलाने की आवश्यकता है।उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में है।जाँच कर कार्यवाही का निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री से गुहार।