बेरोजगार बीपीएल श्रेणी की महिलाओं को विशेष केन्द्रीय सहायता 15 अगस्त तक करें आवेदन

94

 

अयोध्या।  जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने जनपद अयोध्या के नगरीय/ग्रामीण क्षेत्र के अनुसूचित जाति के बेरोजगार बीपीएल श्रेणी की महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाने हेतु भारत सरकार से प्राप्त विशेष केन्द्रीय सहायता की धनराशि से नई पंडित दीनदयाल उपाध्याय आटा/मसाला चक्की की योजना नव संचालित योजना के अन्तर्गत लाभान्वित कराया जायेगा। इस नवीन योजनान्तर्गत जनपद के 125 अनुसूचित जाति की उद्यमी महिलाओं को उक्त योजना से आच्छादित किया जायेगा। योजना की इकाई लागत रू0 20 लाख जिसमें 10 लाख अनुदान तथा शेष धनराशि व्याजमुक्त ऋण के रूप में विशेष केन्द्रीय सहायता दी जायेगी। भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत में चयनित ग्राम की अनुसूचित जाति की महिलाओं को योजना में प्राथमिकता पदान की जायेगी। योजना से सम्बंधित जानकारी कार्यालय जिला प्रबन्धक, उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 विकास भवन अयोध्या अथवा विकास खण्ड कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

इच्छुक लाभार्थी दिनांक 20 जुलाई से दिनांक 15 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि योजना के अन्तर्गत लाभार्थी अनुसूचित जाति की महिला हो, गरीबी रेखा के नीचे निवास करती हो (ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतम रू0 46080/-वार्षिक तथा शहरी क्षेत्रों में अधिकतम रू0 56460/-वार्षिक आय सीमा तक), उत्तर प्रदेश की स्थायी निवासी हो, किसी भी अन्य संस्था/निगम से पूर्व किसी भी योजना में ऋण/अनुदान प्राप्त न किया हो एवं किसी भी योजना में प्राप्त किये गये ऋण का डिफाल्टर न हो, जाति, आय तथा निवास प्रमाण पत्रों की प्रमाणित प्रति संलग्न की जाये, ऋण आवेदन पत्र पर आधार नम्बर अंकित किया जाय तथा आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न की जाय। इससे सम्बंधित और अधिक जानकारी के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास/जिला प्रबन्धक अयोध्या से सम्पर्क कर सकते है।