मवई ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत सदस्य की बैठक हुई आयोजित

77

मवई ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत सदस्य की आयोजित हुई बैठक। बैठक में 80 से अधिक आये प्रस्ताव। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख तथा संचालन एडीओ आइएसबी ने किया।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार पांडेय

भेलसर(अयोध्या)। मवई ब्लाक में शनिवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक आहूत की गई।दोपहर दो बजे शुरू बैठक लगभग तीन घंटे तक चली। बैठक के शुरुवाती दौर में विगत वर्ष के कार्य का विस्तृत ब्यौरा सदन में रखते हुए अगले साल की कार्य योजना को भी ब्लाक प्रमुख राजीव कुमार तिवारी ने सबके समक्ष रखा।लगभग तीन घंटे तक चली सदन की बैठक शांति पूर्वक सम्पन्न हो गई।सदन की बैठक का संचालन एडीओ आईएसबी श्री कांत कृष्ण व अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी ने किया।


ब्लाक प्रमुख राजीव कुमार तिवारी की अध्यक्षता में दोपहर दो बजे से शुरू हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक में इस बार क्षेत्र पंचायत सदस्यों में पुरुषों के अलावा महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने अपने गांव के कार्यों का प्रस्ताव दिया।बीडीओ रशेष गुप्त ने पहले सदन के अध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।तत्पश्चात राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।सदन की बैठक में एजेंडा के अनुसार 7 बिंदुओं पर सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा क्रमवार अपने-अपने विभाग से सम्बंधित आमजन के लिए चल रही सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

सीएचसी मवई के चिकित्सक ने जननी सुरक्षा आयुष्मान भारत योजना 108,102 एम्बुलेंस सेवा सहित सभी योजनाओं की जानकारी सदन में बैठे सदस्यों व प्रधानों को दी।कृषि रक्षा इकाई के उमाशंकर वर्मा ने कृषि विभाग से सम्बंधित अनुदानित योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।सदन में सीडीपीओ सरिता सचान से विधायक द्वारा जानकारी मांगी गई कि आंगनबाड़ी केंद्र कितने है और कितने भवन बने है।जिस पर जानकारी दी गई कि मवई में कुल 169 के केंद्र है।जिसमें लगभग 42 भवन बने है।लेकिन संचालित सिर्फ 21 ही है।

क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव ने सभी प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि वो सरकार की योजनाएं जन जन तक पहुंचाने में सहयोग करें।अंत में ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी ने बैठक में मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट करते हुए उनसे कार्यो के प्रस्ताव लिए और कार्यो को समय से कराने की बात कही।बैठक में क्षेत्रीय वनाधिकारी वीरेंद्र तिवारी,पंचायत सचिव लाल जी चौरसिया,एडीओ सहकारिता जयचंद्र वर्मा,विजय कुमार,करुणा शंकर,विजय मिश्र,देवेंद्र शुक्ल,दीपक शुक्ल,राजेश शर्मा,तेज तिवारी,धर्मेंद्र सिंह,सुनील मिश्रा,विक्रमा यादव,राजेश यादव सहित सभी प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।