अयोध्या समाज कल्याण विभाग मण्डल की बैठक

95

अयोध्या। मण्डलायुक्त एम0पी0 अग्रवाल ने आयुक्त सभागार में विकास प्राथमिकता कार्यक्रम समाज कल्याण विभाग अयोध्या मण्डल की समीक्षा बैठक की। बैठक में मण्डलायुक्त ने पूर्वदशम् छात्रवृत्ति वितरण कक्षा 9 व 10 अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति, पूर्वदशम् छात्रवृत्ति वितरण कक्षा-9 व 10 सामान्य जाति छात्रवृत्ति, दशमोत्तर छात्रवृत्ति अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति, दशमोत्तर छात्रवृत्ति सामान्य जाति छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, अनुसूचित जाति के निर्धन परिवारों के पुत्रियों की शादी योजना, सामान्य जाति के निर्धन परिवारों के पुत्रियों की शादी योजना, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के व्यक्तियों की आर्थिक सहायता योजना, राष्ट्रीय सामाजिक कार्यक्रम (राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना), राष्ट्रीय वृद्वावस्था पेंशन योजना, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों से सम्बंधित सूचना, राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास सम्बंधी सूचना व विभाग द्वारा संचालित वृद्वा आश्रमों का अनुश्रवण योजना की समीक्षा की गयी। मण्डलायुक्त ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के वित्तीय वर्ष 2021-22 में मण्डल में कुल 1125 लक्ष्य के सापेक्ष कुल 827 विवाहित जोड़ों की शादी करायी गयी, जिसमें मण्डल के सभी जनपदों को 225 का लक्ष्य दिया गया था।

अनुसूचित जाति के निर्धन परिवारों के पुत्रियों की शादी योजना में मण्डल में कुल 662 लाभार्थियों तथा सामान्य जाति के 358 पुत्रियों की शादी योजना में सम्मिलित किया गया। कन्या सुमंगला योजना में कुल 90,700 लाभार्थियों ने आवेदन किये जिसमें पात्र लाभार्थियों के आवेदन मात्र 78605 है। जिसमें मण्डलायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को योजना में और तेजी लाने के निर्देश दिये है। बचपन डे केयर सेंटर के अन्तर्गत दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की दिव्यांगताओं से ग्रसित दिव्यांग बच्चों को प्री-स्कूल रेडिनेस के लिए तैयार करने हेतु बचपन डे केयर सेंटर का संचालन वित्तीय वर्ष 2018-19 से किया जा रहा है। जनपद अयोध्या में संचालित बचपन डे केयर सेंटर की प्रशिक्षण क्षमता अधिकतम 60 बच्चों की है। इन केन्द्रों पर दृष्टिबाधित, श्रवण बाधित एवं मानसिक मंदित के विशेष विशेषज्ञ शिक्षक बच्चों को निर्धारित तकनीक के मानकों के अनुरूप प्रशिक्षित करते है। दिव्यांग पेंशन योजना में मण्डल में कुल लाभार्थी 73263 है। जिस पर मण्डलायुक्त ने अधिकारियों के साथ चर्चा की।