आजम खान के गुर्दे में इंफेक्शन

90

लखनऊ। आजम खान की तबीयत स्थिर और नियंत्रण में,मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं ।किडनी का इंफेक्शन काफी हद तक कंट्रोल,किडनी में इंफेक्शन के चलते यूरिन में दिक्कत,किडनी में इन्फेक्शन की वजह से करना पड़ सकता है ऑपरेशन।आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम डॉक्टरों की निगरानी में है।

पूर्व मंत्री आजम खान व उनके बेटे अब्दुल्ला की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है। सीतापुर जेल में बन्द कोरोना संक्रमित आजम खान की नौ मई को तबीयत बिगड़ने पर जेल प्रशासन ने उन्हें व उनके बेटे को मेदान्ता हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। मेदान्ता हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर बताते हैं कि आजम खान के गुर्दे के संक्रमण के चलते पेशाब करने में दिक्कत होने पर नली डाली गई है। जांच रिपोर्ट में समस्या होने पर ऑपरेशन की जरूरत पड़ सकती है। हालांकि उन्हें वार्ड में अभी भी विशेषज्ञ और क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग डॉक्टरों को निगरानी में रखा गया है।

मेदान्ता हॉस्पिटल में भर्ती पूर्व मंत्री व सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के गुर्दे में संक्रमण होने की वजह से वह खुद से पेशाब नहीं कर पा रहे थे। शनिवार को उन्हें नली (कैथेडर) डाली गई है। डॉक्टरों ने उनकी प्रोस्टेट व अन्य कई जांच कराई हैं। रिपोर्ट आने के बाद यदि पेशाब में कोई रुकावट आती है, तो ऑपरेशन किया जाएगा। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत में सुधार है, लेकिन फेफड़ों, गुर्दों व अन्य अंगों में संक्रमण अभी भी है। जिसके चलते गुर्दा, यूरोलॉजी व क्रिटिकल केयर मेडिसिन के डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है।