बैंक वालों की गुंडई चरम पर

156

अजय सिंह

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में बैंक वालों की गुंडई चरम पर, शहीद पथ पर गाड़ी मालिक से छीनी गाड़ी सोने की चेन और नगदी।मात्र 2 किश्त बाकी होने पर एक्सिस बैंक के रिकवरी एजेंटों ने थाना पीजीआई अंतर्गत शहीद पथ पर गाड़ी मालिक को ओवरटेक कर गाड़ी छीनी।गोमतीनगर के एक्सिस बैंक से फाइनेंस थी गाड़ी, मात्र 2 किश्त बाउंस होने पर दबंगई के दम पर बोलेरो सवार कलेक्शन एजेंटों ने छीन ली गाड़ी, सोने की चेन व रुपए।गाड़ी मालिक को मारने पीटने के साथ पुलिस से कंप्लेंट न करने पर दी धमकी, कहा पुलिस कुछ न बिगाड़ पाएगी, पकड़ ऊपर तक है।

एक्सिस बैंक गोमती नगर पहुंचे पीड़ित कस्टमर से दोनो किश्ते जमा कराने के बाद भी बैंककर्मी नही दे रहा गाड़ी।बैंक बना रहा एक साथ लाखो रुपए जमा करने का दबाव नितिन चौधरी नामक गोमतीनगर एक्सिस बैंक कर्मी बना रहा दबाव गाड़ी देने के एवज में पूरा फाइनेंस का पैसा जमा करने के साथ अपने व बैंक मैनेजर के लिए अलग से मांग रहा 50,000 रुपए घूसबिना डीएम के आदेश के बैंक कर्मी नहीं ले सकते गाड़ी मालिक से गाड़ीमोहम्मद समीर नामक व्यक्ति की एक्सिस बैंक गोमती नगर से फाइनेंस है किया कि सोनेट(UP 32 MK 5672) गाड़ी,घबराए पीड़ित ने पीजीआई थाने में दी एप्लीकेशन।