लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सिंधी समाज खुश

59
लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सिंधी समाज खुश
लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सिंधी समाज खुश

लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने पर सिंधी समाज ने जताई खुशी। उत्तर प्रदेश सिंधी समाज ने भाजपा नेतृत्व को भेजी बधाई। लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सिंधी समाज खुश

राकेश यादव

लखनऊ। लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की घोषणा पर उतर प्रदेश सिंधी समाज ने बीजेपी नेतत्व को बधाई संदेश भेज कर खुशी जताई है। सिंधी अकादमी के नानक चंद लखमानी, उतर प्रदेश सिंधु सभा के अध्यक्ष अशोक मोतियानी महामंत्री श्याम कृषनानी मेला कमेटी के अशोक चंदवानी रतन मेघानी राजू जसवानी सतेंद्र भावनानी तरुण संगवानी, नीरज राज्यपाल, संजय जसवानी, दिनेश रायचंदानी, मन्नू तेजवानी सहित उतर प्रदेश सहित सभी समाज के लोगो ने देश के प्रधान मंत्री व बीजेपी नेतत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की है।

संगठन के अध्यक्ष अशोक मोतियानी सुरेश छाबलानी ने संयुक्त रूप से कहा की श्री आडवाणी ने देश हित में बहुत बड़ा योगदान रहा है। ऐसे में प्रधान मंत्री द्वारा उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर उतर प्रदेश सहित पूरे देश के सिंधी समाज ने खुशी जाहिर की है। भारती पंजाबी समाज के अनिल बजाज अमित तलवार सुनील कालरा ने भी अडवानी जी को भारत रत्न की घोषणा पर खुशी जाहिर की है।

सिंधी समाज ने लगाया स्वास्थ परिक्षण शिविर

खुशी फाउंडेशन एवम सिन्धु नगर सिन्धी पंचायत के सौजन्य से रविवार को फ्री मेडिकल जांच शिविर मंगलम गेस्ट हाउस में लगाया गया। जिसमे शुगर, बीपी, हृदय रोग, ईसीजी के साथ साथ दंत चिकित्सक, आंखों की जांच एवम कानों की भी जांच हुई। शिविर में करीब 220 लोगों सभी जांच हुई। शिविर में अशोक चांदवानी महेश तलरेजा नीरज राजपाल लालचंद मंजर, दिनेश रायचंदानी रमेश तलरेजा , प्रदीप राजपाल, मेघराज चांदवानी, प्रेम कृपलानी, प्रदीप लालवानी, सुशील चंदानी मौजूद रहे संगठन के अध्यक्ष अशोक चंदवानी ने कहा की इस तरह के शिविर हर तीन महीने में आयोजित किया जायेंगे।

लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सिंधी समाज खुश