चार वर्ष पर होगा भव आयोजन

103

अयोध्या। आयुक्त अयोध्या मण्डल अयोध्या एम0पी0अग्रवाल ने मण्डल के सभी जनपद के जिलाधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वर्तमान प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम को कोविड प्रोटोकाल एवं गाइड लाइन के साथ आयोजित कराये जाये। लाभार्थीपरख योजनाओं के स्वीकृति पत्र एवं प्रमाण पत्र सम्बंधित लाभार्थी को कार्यक्रमों के दौरान अवश्य वितरित किया जाय। प्रत्येक कार्यक्रम में मा0 सांसद एवं विधायकगण एवं जनप्रतिनिधियों तथा पत्रकारों को अवश्य आमंत्रित किया जाय। कार्यक्रम के आयोजन में किसी भी प्रकार की किसी भी स्तर पर कोई कमी न रहें। उन्होंने आगे बताया कि मुख्य कार्यक्रम जनपद स्तर पर 19 मार्च को आयोजित किये जाने है। 6 दिवसीय आयोजन विभिन्न विभागों के कार्यक्रमों हेतु उस विभाग के अधिकारी को प्रभारी अधिकारी एवं नोडल अधिकारी नामित करने के साथ उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिये जाये। इस सम्बंध में उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को भी आवश्यक निर्देश दिये है कि शासनादेश के अनुसार प्रत्येक निर्धारित तिथि को निर्धारित विभाग की कार्यक्रम आयोजित कराये जाये तथा कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियां भी लगवायी जाय।

प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश मुख्यालय के साथ साथ जनपदों में भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जाने का निर्णय शासन स्तर किया गया। जनपद अयोध्या में मुख्य कार्यक्रम 19 मार्च को राजकीय इन्टर कालेज में कोविड प्रोटोकाल एवं गाइड लाइन के तहत आयोजित होगा। जिसके मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह एवं विशिष्ट अतिथि विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता, रूदौली रामचन्द्र यादव, गोसाईगंज इन्द्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी, मिल्कीपुर बाबा गोरखनाथ तथा बीकापुर विधायक शोभा सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे। उक्त आशय की जानकारी देते हुये जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर जनपद में 6 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। सभी आयोजन में कोविड 19 प्रोटोकाल एवं गाइड लाइन के पालन हेतु सभी कार्यक्रम प्रभावी से आवश्यक निर्देश एवं टिप्स दिये गये है। 19 मार्च को मुख्य कार्यक्रम राजकीय इंटर कालेज में आयोजित होगा।


उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश मुख्यालय पर 11 बजे से मा0 मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में प्रेसवार्ता का आयोजन होगा। 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तैयार की गयी फिल्म का अवलोकन, गीत का विमोचन, प्रदेश स्तरीय विकास पुस्तिका का विमोचन मा0 मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा। प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम की प्रेसवार्ता का पूरे प्रदेश में सजीव प्रसारण होगा। प्रदेश मुख्यालय के कार्यक्रम के ठीक पश्चात जनपद मुख्यालय पर आयोजित होने वाला कार्यक्रम का शुभारम्भ होगा। जिसमें सर्वप्रथम पूजन के पश्चात प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का आयोजन, अवलोकन के पश्चात 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद स्तरीय विकास पुस्तिका का विमोचन किया जायेगा।

तदपश्चात विभिन्न लाभार्थीपरख योजनाओं वृद्वावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना, ऋण/टूल किट आदि योजनाओं में स्वीकृति पत्र/प्रमाण पत्र के साथ पात्र लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड तथा दिव्यांगजनों को उनके सहायक उपकरण आदि वितरित किये जायेंगे। मा0 मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथिगण द्वारा प्रदेश सरकार के विगत 4 वर्ष के कराये गये कार्यो, उपलब्धियों सहित रिफार्म, परफार्म, ट्रांसफाॅर्म सम्बंधी कार्यो से जनसामान्य को अवगत कराने के साथ लाभार्थीपरख योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने हेतु जागरूक भी किया जायेगा।


जिलाधिकारी ने आगे बताया कि इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल के निकट कृषि, उद्यान, पशुपालन, गन्ना, शिक्षा, बेसिक शिक्षा, एक जनपद एक उत्पाद, पंचायती राज, चिकित्सा आदि विभागों द्वारा प्रदर्शनी के स्टाल आदि लगाये जायेंगे। इस कार्यक्रम में मीडिया एवं पत्रकारबंधु भी सादर आमंत्रित है।

20 मार्च 2021 को जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं का आयोजन, जिनमें मुख्यमंत्री पर्यटन सम्वर्धन योजना के कार्यो का शिलान्यास, लोकार्पण तथा विधानसभा क्षेत्र में कराये गये व प्रस्तावित कार्यो का शिलान्यास, लोकार्पण मा0 विधायक, मा0 सांसद, प्रदेश सरकार के विभिन्न बोर्डो के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष द्वारा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जायेगा। 21 मार्च 2021 को ग्रामीण क्षेत्रों में मिशन किसान कल्याण के रूप में प्रत्येक विकासखण्ड में किसानों के हित में व उनकी आय में वृद्वि हेतु चलायी जा रही विभिन्न योजनाआंे के कार्यक्रमों व किसान कल्याण मेलों का आयोजन, जिनमें किसान उत्पादक संगठनों व प्रगतिशील किसानों की सहभागिता होगी। नगरीय क्षेत्र में मिशन व्यापारी कल्याण के रूप में प्रत्येक नगर निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत में व्यापारियों व लघु उद्यमियों के लिए चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्टअप योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना आदि के लाभार्थियों के सम्मेलनों का आयोजन, टूलकिट, ऋण वितरण तथा प्रगतिशील व्यापारियों व लघु उद्यमियों का सम्मान होगा।

इन सम्मेलनों में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों, रेहडी पटरी व ठेला व्यापारियों आदि को सम्मिलित किया जायेगा तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी। 22 मार्च 2021 को मिशन शक्ति के अन्तर्गत प्रत्येक विधानसभा स्तर पर मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, सेल्फ डिफेन्स व एन्टीरोमियों स्कवाॅड, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के लाभार्थियों महिला स्वयं सहायता समूहों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, बीसी सखी, विभिन्न योजनाओं में लाभार्थियों को लाभान्वित कराया जायेगा। प्रस्तावित मुख्यमंत्री पोषण मिशन के अन्तर्गत लाभार्थियों का रजिस्टेªशन तथा कार्यक्रम की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। 23 मार्च 2021 को मिशन रोजगार के अन्तर्गत जिला पंचायतों के प्रत्येक वार्ड में युवाओं के कल्याणार्थ यथा कौशल विकास हेतु, उद्यमों को स्थापित करने हेतु व उनकी क्षमतावृद्वि हेतु चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री स्टार्टअप योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, मुख्यमंत्री अप्रैन्टिसशिप योजना आदि के लाभार्थियों को ऋण वितरण तथा सम्मेलनों का आयोजन होगा।

इन सम्मेलनों में अन्य के अतिरिक्त युवक मंगल दलों, महिला मंगल दलों व ऐसे अन्य संगठनों द्वारा भी प्रतिभाग किया जायेगा। 24 मार्च 2021 को मिशन श्रमिक कल्याण के अन्तर्गत श्रमिकों के कल्याणार्थ व उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाने हेतु चलायी जा रही योजनाओं के सम्बंध में प्रदेश के सभी विकासखण्डों में रोजगार मेलों का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित विभिन्न योजनाओं की जानकारी, श्रमिकों की सुरक्षा योजना की जानकारी, आयुष्मान योजना के अन्तर्गत कार्ड वितरण इत्यादि विभिन्न कार्यक्रम कराये जायेंगे। जिलाधिकारी ने इस सम्बंध में सभी सम्बंधित अधिकारियों को उक्त कार्यक्रम का प्रभारी अधिकारी कार्यक्रम नामित करते हुये भव्यता के साथ कार्यक्रम आयोजन करने एवं कार्यक्रम में मा0 सांसद, मा0 विधायक, अन्य  जनप्रतिनिधियों, पत्रकार बंधुओं को आमंत्रित करने के भी निर्देश दिये गये है तथा प्रत्येक कार्यक्रम के पश्चात उसकी फोटो व फीडबैक भी देने के निर्देश दिये गये है।