आधार कार्ड बनाये जाने का बृहद शिविर आयोजन

223
आधार कार्ड बनाये जाने का बृहद शिविर आयोजन
आधार कार्ड बनाये जाने का बृहद शिविर आयोजन

आधार कार्ड बनाये जाने का बृहद शिविर आयोजन

आगामी 16 व 17 जनवरी 2023 को दिव्यांगजनों के आधार कार्ड बनाये जाने हेतु एक बृहद शिविर का होगा आयोजन

लखनऊ।  जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी लखनऊ कमलेश कुमार वर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के हितार्थ संचालित योजनाओं हेतु आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों द्वारा आधार न बनाये जाने की निरन्तर शिकायत की जाती रही है। ऐसी स्थिति में उनके हितार्थ सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं के लाभ से सभी पात्र दिव्यांग व्यक्ति लाभान्वित नहीं हो पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-बरेली व देवीपाटन मंडल में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं


आधार (एनरोलमेंट और अपडेट) रेगुलेशंस के प्रावधान में बदलाव किया गया है। आधार नंबर जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी यूआईडीएआई (UIDAI) ने पिछले महीने लोगों से आग्रह किया था कि अगर उन्हें आधार संख्या लिए 10 साल से अधिक हो गये हैं। उन्होंने संबंधित जानकारी का दोबारा अपडेट नहीं कराया है, वे पहचान और निवास प्रमाण दस्तावेजों को अपडेट कराएं। आधार धारकों को सुविधा प्रदान करने के लिए यूआईडीएआई ने ‘अपडेट डॉक्यूमेंट’ का फीचर डेवलप किया है। इस सुविधा का उपयोग ‘माई आधार’ पोर्टल और ‘माई आधार’ ऐप के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है। संबंधित व्यक्ति इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए किसी भी आधार नामांकन केंद्र पर भी जा सकते हैं।

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी लखनऊ ने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए जनपद लखनऊ मंे जिला प्रशासन के निर्देशानुसार ”रतन स्क्वायर आधार सेवा केन्द्र विधान सभा मार्ग लखनऊ” में 16 एवं 17 जनवरी 2023 को आधार कार्ड बनाये जाने हेतु एक बृहद शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में सभी आयुवर्ग के दिव्यांगजनों के आधार कार्ड बनाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, निर्वाचन कार्ड/वोटर आई0डी0, पैन कार्ड, बैंक पासबुक फोटो प्रमाणित सम्बंधित बैंक शाखा प्रबंधक द्वारा, जाति प्रमाण पत्र विथ प्रमाणित फोटोग्राफ

आधार कार्ड बनाये जाने का बृहद शिविर आयोजन