निकाय चुनाव:रूदौली पर सपा माँ कामाख्या पर भाजपा का कब्ज़ा

265
13 नगर निगमों में भाजपा का बोर्ड
13 नगर निगमों में भाजपा का बोर्ड

नगर पालिका परिषद रूदौली के अध्यक्ष पद पर सपा का तो माँ कामाख्या नगर पर भाजपा का कब्ज़ा।

अब्दुल जब्बार

भेलसर(अयोध्या)। नगर पालिका रूदौली व नगर पंचायत मां कामाख्या के चुनाव के चुनाव की मतगणना हिंदू इंटर कॉलेज रुदौली मैं थोड़ा व्यवस्था के साथ देर रात शांतिपूर्वक संपन्न हुई। सुबह 1:30 घंटे देर से शुरु हुई।प्रत्येक चरण की मतगणना के बाद प्रत्याशियों के क्रम हर बार बदल रहे थे।क्रम बदलने के साथ ही प्रत्याशियों के चेहरे के भाव भी लगातार बदल रहे थे।देर शाम तक हुई मतगणना में सपा के जब्बार अली 8848 मत पाकर विजयी घोषित किए गए दूसरे स्थान पर रहे, बसपा के शारिक जिन्हें 8286 मत प्राप्त हुआ। वहीं भाजपा के राजेश गुप्ता को 7798 मत प्राप्त हुआ। निर्दल प्रत्याशी विनोद कुमार लोधी को 7140 मत प्राप्त हुए। एडीएम प्रशासन व एसपीआरए अतुल कुमार सोनकर की मौजूदगी में मतगणना हुई 14 टेबल पर हुई मतगणना बीच-बीच में प्रभावित होती रही प्रत्याशियों ने कई बार रिकाउंटिंग वह कई बार वैध अवैध मत के लिए नोक जोख की। जहां एक तरफ मां कामाख्या नगर पंचायत का रिजल्ट लगभग 4:00 तक आ गया वही नगर पालिका रुदौली का रिजल्ट मैं काफी विलंब रहा।इसी बीच भाजपा के एजेंटों व प्रत्याशियों की आरो के साथ नोकझोंक के बाद भाजपा के एजेंट व प्रत्याशी धरने पर बैठ गए। डीएम नीतीश कुमार व एसएसपी मुनिराज जी के आने के बाद लगभग घंटे भर बाद मतगणना शुरू हुई।

वार्ड नंबर 1 कृष्ण नगर सी समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुनीता देवी पत्नी सालिकराम रावत 90 वोटों से चुनाव जीती। दूसरे स्थान पर निर्दल प्रत्याशी दिलराजा रावत रही।

वार्ड नं0 2 गुलाब सिंह लोधी नगर वार्ड से बसपा के रामरुप को 509, भाजपा के प्रदीप रावत को 423 व सपा के सुंदरलाल को 342 मत प्राप्त हुए।

वार्ड नंबर 3 आवंतीबाई लोधी वार्ड से निर्दल प्रत्याशी जगपता 423 वोट पाकर विजयी हुए जबकि निर्दल प्रत्याशी सुखदेव 323 वोट पाकर रनरअप रहे।

नगर की वार्ड नंबर 4 संत रविदास से भाजपा प्रत्याशी सुनीता लोधी पत्नी विनय लोधी 589 वोट पाकर विजयी हुई जबकि रनरअप निर्दल प्रत्याशी रामलली 298 वोट पाकर रनरअप रही।
वार्ड नंबर 5 स्वामी दयानंद सरस्वती से पिछली बार के सभासद भाजपा प्रत्याशी उमाशंकर कसौधन 497 वोट पाकर विजयी रहे जबकि निर्दल प्रत्याशी अहसानुल हक शानू 292 वोट ही पाए।

वार्ड नंबर 6 काशीपुर से निर्दल प्रत्याशी ज्ञान प्रकाश मिश्रा 724 वोट पाकर विजय रहे।भाजपा प्रत्याशी अनिल मिश्रा 559 वोट पाकर रनरअप रहे ।

वार्ड नंबर 7 बाबू कल्याण सिंह से भाजपा प्रत्याशी 725 वोट पाकर विजयी हुए वहीं मो. सालिम 681 वोट पकड़ दूसरे स्थान पर रहे।

वार्ड नंबर 8 गुरु महाराज नंद नगर से भाजपा प्रत्याशी मनराजी 415 वोट पाकर विजयी हुए जबकि सपा के हंसराज 378 वोट पाकर रनरअप रहे।

वार्ड नंबर 9 मीराबाई से सपा प्रत्याशी ज्योती यादव 222 वोट से भाजपा प्रत्याशी राम लखन से जीती। ज्योती यादव ने कुल 602 वोट पाए।

वार्ड नंबर 10 ब्रह्मानंद नगर वार्ड से भाजपा प्रत्याशी लालचंद 528 वोट पाकर विजयी हुए। वहीं निर्दलीय नेता अलगू प्रसाद 340 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे।

वार्ड नंबर 11 श्रीराम नगर वार्ड से सपा प्रत्याशु रामलला 322 वोट पाकर जीते। दूसरे पर भाजपा प्रत्याशी 254 वोट पाकर दूसरे पर रहे।

वार्ड नंबर 12 महर्षि बाल्मीकि से भाजपा प्रत्याशी कुलदीप सोनकर 726 वोट पाकर विजयी हुए जबकि निर्दल प्रत्याशी इदरीश 278 वोट ही पाए।

वार्ड नंबर 13 पुरुषोत्तम नगर वार्ड से बसपा प्रत्याशी मोहम्मद मुमताज 637 वोट पाकर विजयी हुए उन्होंने सपा प्रत्याशी मोहम्मद अफाक को 331 वोटों से हराया।

वार्ड नंबर 14 गांधी नगर वार्ड में निर्दल प्रत्याशी महेश कुमार कश्यप 549 वोट पाकर जीते उन्होंने तीन बार के सभासद रामसनेही लोधी 319 वोट पाकर हारे।

वार्ड नंबर 15 उदा देवी से सपा प्रत्याशी नाजरीन बानो पत्नी सगीर अहमद खान 565 वोट पाकर 60 वोटों से विजयी रही। जबकि निर्दलीय प्रत्याशी रजनी निषाद 505 वोट की पायी।

वार्ड नंबर 16 डॉ एपीजे अब्दुल कलाम से सपा प्रत्याशी बीना पत्नी रिजवान अली 640 वोट पाकर विजयी हुए जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मीना देवी पत्नी शिव प्रकाश कसौधन 21 वोट से पीछे रहे। पिछली बार के सभासद रहे बुधराम लोधी की पत्नी गायत्री देवी तीसरे पर रही।

वार्ड नंबर 17 महात्मा गांधी निर्दलीय प्रत्याशी भुलई 331 वोट पाकर विजय हुए जबकि भाजपा प्रत्याशी संदीप नवीन शुक्ला 307 वोट ही पाए।

वार्ड नंबर 18 मखदूम साहब से निर्दल प्रत्याशी शहनाज बानो 574 वोट पाकर विजयी रही जबकि बसपा प्रत्याशी शहजीन 411 वोट ही पायी।

वार्ड नंबर 19 शहीद भगत सिंह से कांग्रेस नेता व पांच बार के सभासद इरफान खां युवा सपा नेता मोहम्मद सफाद से 372 वोट से हारे। मोहम्मद सफाद 671 वोट पाए।

वार्ड नंबर 20 वीर अब्दुल हमीद से निर्दल प्रत्याशी गुफरान 408 वोट पाकर विजयी हुए जबकि सपा प्रत्याशी मोहम्मद इस्माइल 311 वोट ही पाए।

वार्ड नंबर 21 पंडित दीनदयाल उपाध्याय से निर्दल प्रत्याशी मोहम्मद वैश 590 वोट पाकर विजयी हुए जबकि सपा प्रत्याशी मोहम्मद फारुख 420 वोट ही पाए।

वार्ड नंबर 22 हनुमान किला से पूर्व सभासद आशीष कैलाश वैश्य 407 वोट पाकर निर्दलीय प्रत्याशी मानस गोयल को 91 वोट से पराजित किया।

महाराज रुद्रमल नगर वार्ड नंबर 23 निर्दल प्रत्याशी कौशर प्रवीन 432 वोट पाकर जीत गए।सपा प्रत्याशी शाहीन जहां 308 वोट पाकर हार गई।

वार्ड नंबर 24 डॉ राजेंद्र प्रसाद से भाजपा प्रत्याशी संतोष कुमारी पत्नी पंकज शर्मा 6 वोट से जीती। निर्दल प्रत्याशी नीशू आर्य 290 वोट पाकर रनरअप रही।

वार्ड नंबर 25 अश्फ़ाक उललाह खाँ वार्ड से बसपा की तहरून निशा 343 वोट पाकर विजयी रहे। सपा के हुमेरा शकील 269 वोट ही पाये।

माँ कामाख्या नगर पंचायत पर भाजपा का कब्जा

माँ कामाख्या नगर पंचायत पर भाजपा का कब्जा

माँ कमाख्या नगर पंचायत में आस्था की जय जयकार हुई है। भाजपा उम्मीदवार शीतला प्रसाद शुक्ल उर्फ करिया दादा ने 221 मतों से शानदार जीत हासिल की। नवसृजित पंचायत मां कामख्या धाम में मतदाताओं ने भाजपा पर भरोसा जताया है। भाजपा प्रत्याशी शीतला प्रसाद शुक्ल को 3554 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी रहे सपा प्रत्याशी अनित शुक्ल को 3333 मत मिले। इस प्रकार शीतला प्रसाद शुक्ल को 221 मतों से विजयी घोषित किया गया। भाजपा उम्मीदवार ने पहले राउंड से बढ़त बनाई और यह बढ़त आखिरी चरण तक जारी रही। प्रथम चक्र में ही भाजपा को 1070, समाजवादी पार्टी को 708, कांग्रेस को 375, बसपा को 413 व निर्दलीय को 128 मत मिले। दूसरे चक्र में भाजपा को 817, सपा को 741, बसपा को 340, कांग्रेस को 88, निर्दल उम्मीदवार उर्फी को 88 मत मिले।


तीसरे चक्र में भाजपा को 752, सपा को 678, कांग्रेस को 388, बसपा को 479 व निर्दल को 104 मत मिले।चौथे चक्र की गिनती में बीजेपी 481मत, सपा को को 676, बसपा को 629 मत, कांग्रेस को 204 मत निर्दल 115 मत मिले।इसी तरह पांचवें व अंतिम चक्र में भाजपा प्रत्याशी को 433, सपा को 528, बसपा को 115, कांग्रेस के 198 व निर्दल को 56 मत हासिल मिले। अंतिम परिणाम में भाजपा प्रत्याशी शीतला प्रसाद शुक्ल को 3554 मत, सपा प्रत्याशी अनीत शुक्ल को 3333 मत, कांग्रेस को 1462, बसपा को 2178 मत मिले। बीजेपी के