वेंटिलेटर पर अपनी आखरी सांसे गिन रही भाजपा सरकार

128

 

प्रचार के सहारे जिंदा भाजपा आदित्यनाथ सरकार वेंटिलेटर पर अपनी आखरी सांसे गिन रही राशन दुकानों पर होर्डिंग लगाने के बजाय राशन दुकानों से राशन उपलब्ध कराए सरकार।

अंशू अवस्थी

जिस भाजपा को प्रदेश के नौजवानों किसानों महिलाओं सहित सभी नागरिकों ने इतना बड़ा जनादेश 2017 में दिया वह सरकार जनहित में काम करने के बजाय 4:6 साल से प्रचार प्रबंध में ही जुटी रही।क्या प्रचार के सहारे नौजवानों को नौकरियां मिलेंगी, किसानों का कर्जा माफ होगा गन्ना बकाया भुगतान होगा, उत्तर प्रदेश में जो अपराध बढ़ा है क्या सिर्फ प्रचार से अपराध समाप्त हो जाएगा।जून में सुप्रीम कोर्ट के दिए आदेश के बाद भी एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना जो 30 जुलाई तक पूरी करनी है उस पर कोई अमल नही, चिंता नहीं, प्रवासी मजदूरों के लिए कम्युनिटी किचन चलाना था,उसको लेकर कोई तैयारी नही।

सिर्फ राशन दुकानों पर होर्डिंग बैनर प्रचार की चिंता , होर्डिंग बैनर नही लोग राशन दुकानों से राशन चाहते हैं।यह जो प्रचार में ब्यर्थ पैसा बहाया जा रहा यदि इस पैसे को जनता के हित में लगा दिया जाता तो न जाने कितने लोगों का कल्याण हो सकता था।यह सरकार सिर्फ प्रचार पर जिंदा है जो कि इनका झूठे प्रचार की हकीकत प्रदेश की जनता जान चुकी है कि यह प्रचार वाली सरकार है इनको आम जनता से कोई लेना-देना नही,कोरोना के समय भी प्रदेश के लोगों बीजेपी का चरित्र देखा जब लोग ऑक्सीजन और अस्पताल के बेड के बिना अपनी जान गंवा रहे थे।उस समय प्रदेश के मुख्यमंत्री कोरोना प्रबंध के झूठे प्रचार में तल्लीन थे कांग्रेस श्रीमती प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में बीजेपी के झूठे प्रचार और जनता के पैसे की बर्बादी को जनता के बीच ले जा रही है।इस प्रचार सरकार के दिन अब गिने -चुने बचे हैं लोग अब आदित्यनाथ सरकार से मुक्ति चाहते हैं।