BLS  ग्राहकों की भुगतान संबंधी सभी जरूरतों के लिए भी वन-स्टॉप समाधान प्रदान करता

99

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार के बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा BLS को अयोध्या सहित 12 जिलों में कॉमन सर्विस सेंटर के संचालन हेतु डिस्ट्रिक्ट सर्विस प्रोवाइडर नियुक्त किया गया। कंपनी ने डिजिटल क्रांति के इस युग में अयोध्या के युवाओं के लिए आजीविका बढ़ाने के साधनों के बारे में जागरूकता के लिए कार्यशाला का आयोजन किया। अयोध्या जिले में लगभग 1350 जन सेवा केंद्र इस कंपनी द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। इसी संदर्भ में कंपनी दिन-प्रतिदिन यहां के युवाओं को डिजिटल क्रांति के प्रति जागरूक करने के अनेकों प्रयास कर रही है। कार्यक्रम के दौरान जन सेवा केंद्र ऑपरेटरों के लिए आयोजित इस कार्यशाला में गवर्नमेंट टू सिटीजन ( G2C) सेवाओं के अतिरिक्त कई बिजनेस टू कस्टमर ( B2C) सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी गई, जिन्हें अपने ग्राहकों को प्रदान करके ऑपरेटर अपनी आजीविका ही नहीं अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं।

जिलाधिकारी ने  BLS  कंपनी की सराहना करते हुए कहा कि  BLS कंपनी ने डिजिटल क्रांति के तहत अयोध्या के युवाओं के लिए आजीविका बढ़ाने के जिन साधनों को मुहैया कराया है वह बहुत ही सराहनीय है, जिला प्रशासन सदैव उनके सहयोग के लिए तत्पर रहेगा। साथ ही उपस्थित रहे डिप्टी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 दीपक पांडेय ने आयुष्मान सेवा के अंतर्गत लाभार्थीयों को सेवाएं प्रदान करने के लिए जन सेवा संचालकों को प्रेरित किया और उसके लिए सम्बंधित डाटा मुहैया करवाने से लेकर हर प्रकार की सहायता का आश्वासन भी दिया। जिला सूचना अधिकारी प्रसून पांडेय ने भी सभी जन सेवा केंद्र संचालको को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र संचालकों को इन सभी सेवाओं का लाभ अयोध्या की जनता तक पहुंचना चाहिए जिस से उनकी आजीविका मे वृद्धि के साथ साथ जनता को भी सरकारी व गैर सरकारी सेवाओं का लाभ निरंतर मिलता रहे। उपस्थित ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर प्रिया मिश्रा तथा जिला प्रभारी शोभनाथ वर्मा भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे और उन्होंने  BLS के इस प्रयास की सराहना की और अपनी शुभकामनायें दींद्य उन्होंने  जिले के नागरिकों के कल्याण के लिए किसी भी प्रयास के लिए हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया और साथ ही ऑपरेटरों को इन सेवाओं से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि इनकी मदद से वे आत्मनिर्भर बन सकें।

इस मौके पर  Global Assure नामक कंपनी द्वारा  Road Side Assistance  सेवा लांच की गयी जिसके अंतर्गत ग्राहकों को कार अथवा दुपहिया वाहन के खराब, पंक्चर अथवा दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर मौके पर सहायता पहुँचाई जाती है और गाड़ी की लघु मरम्मत भी की जाती है। अगर गाड़ी चलने की स्थिति में न हो तो 25 किलोमीटर तक गेराज तक फ्री पहुँचाने की भी वयवस्था है। यही नहीं, इस प्लान के साथ  Health Assistance भी दिया जाता है जिसके अंतर्गत डॉक्टर से फोन अथवा वीडियो कॉल पर परामर्श भी लिया जा सकता है। दुर्घटना की अवस्था में 3 लाख का बीमा भी इस प्लान के अंतर्गत दिया जाता है। कार्यशाला के प्रतिभागिओं ने इस सेवा में भी बहुत उत्साह दिखाया और कहा कि यह सेवा उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत मददगार साबित होगी। BLS गवर्नमेंट से सिटीजन ( G2C) और बिजनेस से कस्टमर ( B2C ) सर्विस प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। कॉमन सर्विस सेंटर ( CSC ) के माध्यम से  BLS  नागरिकों के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग कर उनके प्रयासों और समय की बचत करवाता है। विभिन्न सरकारी विभागों से विभिन्न सार्वजनिक सेवाओं को हमारे सीएससी केंद्रों के माध्यम से नागरिकों के दरवाजे के पास तक पहुंचाया जाता है।  BLS  सीएससी राज्य के दूर-दराज के कोनों में सेवा केंद्र संचालक (एससीओ) नामक स्वयं-नियोजित युवाओं द्वारा संचालित किए जाते हैं, जो अपनी आजीविका के अलावा प्रशासनिक प्रणाली को एक विकेन्द्रीकृत स्व-शासन प्रदान करते हैं।  BLS  ग्राहकों की भुगतान संबंधी सभी जरूरतों के लिए भी वन-स्टॉप समाधान प्रदान करता है।