बोलेरो की ट्रक से भिड़न्त छः की मौके पर मौत

89

बारात से घर वापस आ रही बोलेरो की ट्रक से जोरदार भिड़न्त।बोलेरो सवार छः की हुई मौत,चार गम्भीर रूप से घायलों का ट्रामा सेन्टर में चल रहा इलाज।

आर0 के0 यादव

अमेठी। देर रात बारात से घर वापस आ रही बोलेरो की ट्रक से जोरदार भिड़न्त हो गयी। जिसमें बोलेरो सवार छः युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि गम्भीर रूप से घायल चार युवकों का इलाज ट्रामा सेन्टर में चल रहा है। जिसमें एक की हालत नाजुक बनी हुई हैं। मामला मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के नेवढ़िया का है। गाँववासी जगलाल कश्यप पुत्र स्व रामदेव के पुत्र उमेश की शादी जायस के नसीराबाद रोड पर रूबी पुत्री स्व राकेश कुमार के यहां गयी थी। द्वारपूजा व खानपान का कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद बाराती घर को वापसी कर रहे थे। विकास खण्ड शाहगढ़ बीररामपुर वासी रवि तिवारी बोलेरो संख्या यूपी 44 ए बी 5221 से 9 बारातियों के साथ नेवढ़िया को रात 12 बजकर 10 बजे रवाना हुये।

सगरा मौनी आश्रम के करीब पहुँचे थे, कि सामने से आ रही ट्रक सँख्या यूपी 44 ए टी 0667 से जोरदार भिड़न्त हो गयी। जिससे बोलेरो पलटती हुई पास के खेत में गिर गयी। ग्रामीणों की मदद से सभी लोगो को बाहर निकाला गया। जिसमें दिनेश कुमार उर्फ कल्लू व उनका पुत्र सौरभ वासी गुडुरे थाना गौरीगंज, रवि तिवारी पुत्र गोपाल तिवारी बीररामपुर थाना मुंशीगंज, कुलदीप सिंह पुत्र कृष्ण कुमार सिंह वासी पूरे गौतवन मजरे दुलापुर कला, दिनेश उर्फ मिथुन पुत्र शिव मिलन वासी नेवढ़िया थाना मुंशीगंज, त्रिवेणी प्रसाद पुत्र स्व जमुना प्रसाद वासी पचेहरी थाना गौरीगंज की मौके पर मृत्यु हो गयी। जबकि गम्भीर रूप से घायल मुकेश, अनुज पुत्र त्रिवेणी प्रसाद कश्यप वासी पचेहरी,अनिल वासी पूरे गणेशी व लवकुश वासी नेवढ़िया का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गयी। पीड़ित परिजनों के घर शोक संवेदना प्रकट करने वालो का तांता लग गया।