मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं से आधार नम्बर एकत्र करने का चलेगा अभियान

122

मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र करने हेतु चलेगा अभियान।

प्रतापगढ़। उप जिला निर्वाचन अधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार आयोग द्वारा मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किये जाने हेतु अभियान चलाया जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि आधार नम्बर एकत्र किये जाने की कार्यवाही दिनांक 01 अगस्त 2022 से प्रारम्भ होगी। उसके पूर्व समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र से सम्बन्धित समस्त बी0एल0ओ0 एवं सुपरवाइजरों को दिनांक 21 जुलाई तक आधार नम्बर एकत्र किये जाने के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा एवं प्रशिक्षण अवधि के सम्बन्ध में तिथिवार कार्यक्रम जिला निर्वाचन कार्यालय में अविलम्ब भेजना सुनिश्चित करेगें। समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी दिनांक 21 जुलाई तक समस्त बीएलओ एवं सुपरवाइजरों को प्रशिक्षित करने का प्रमाण पत्र दिनांक 22 जुलाई तक प्रत्येक दशा में उपलब्ध करायेगें जिससे दिनांक 23 जुलाई को वांछित प्रमाण पत्र आयोग को भेजा जा सके। उन्होने बताया है कि यदि मतदाता के पास आधार नम्बर नही है और वह अपना आधार नम्बर प्रस्तुत करने में सक्षम नही है तो उसे फार्म-6बी में उल्लिखित 11 प्रकार के दस्तावेजों में से किसी एक की प्रति संलग्न करने के लिये कहा जायेगा।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मतदाता सूची में सम्मिलित किसी भी प्रविष्टि को इस आधार पर अपमार्जित नही करेगा कि किसी मतदाता द्वारा आधार नम्बर प्रस्तुत/सूचित नही किया गया है। उन्होने बताया है कि किसी भी परिस्थिति में आधार नम्बर को सार्वजनिक नही किया जाना है। यदि मतदाता की जानकारी को सार्वजनिक किया जाना आवश्यक है तो आधार विवरण को हटा दिया जाना चाहिये अथवा उसे छुपा दिया जाना चाहिये। आधार नम्बर एकत्र किये जाने के सम्बन्ध में दिनांक 01 अगस्त 2022 को जनपद स्तर पर जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा। विधानसभा स्तर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण द्वारा दिनांक 01 अगस्त को किया जाना हैं। आमजन मानस को आधार नम्बर जमा करना स्वैच्छिक है। आधार नम्बर एकत्र किये जाने हेतु विशेष कैम्पों के आयोजन के सम्बन्ध में प्रथम कैम्प दिनांक 04 सितम्बर 2022 को निर्धारित किया गया है, शेष कैम्पों के बारे में पृथक से सूचित किया जायेगा। आधार नम्बर एकत्र किये जाने हेतु कार्यक्रम दिनांक 31 मार्च 2023 तक फार्म-6बी में आधार संख्या एकत्र करने के लिये मतदाता सूची में पंजीकृत 100 प्रतिशत मतदाताओं से सम्पर्क करने के लिये संभावित लक्ष्यों को निर्धारित किया गया है।