हेलिकॉप्टर क्रैश सीडीएस बिपिन रावत का निधन

93

हेलिकॉप्टर क्रैश की घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत का निधन हो गया है. इस घटना में जनरल रावत के अलावे 12 अन्य लोगों की मौत हो गई है. हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे.तमिलनाडु राज्य में वायुसेना के एक चॉपर के क्रैश होने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है. तमिलनाडु के कुन्‍नूर में बुधवार की दोपहर वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. इस खबर की पुष्टि हुई है कि आर्मी चीफ रह चुके और अब बतौर चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ सेवाएं दे रहे जनरल बिपिन रावत भी इस चॉपर में सवार थे. जानकारी है कि उनके साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित कई अन्य सैन्य अधिकारी थे. भारतीय वायुसेना ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, मैं जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. यह एक बेहद दुखद त्रासदी है और इस कठिन समय में हमारी संवेदना उनके परिवार के साथ हैं. उन सभी लोगों के प्रति भी हार्दिक संवेदना जिन्होंने अपनी जान गंवाई. भारत इस दुख के समय में एकजुट है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, तमिलनाडु में आज एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ. उनका असामयिक निधन हमारे सशस्त्र बलों और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है.


गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, देश के लिए एक बहुत ही दुखद दिन क्योंकि हमने अपने सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी को एक बहुत ही दुखद दुर्घटना में खो दिया है. वह सबसे बहादुर सैनिकों में से एक थे, जिन्होंने लगन के साथ मातृभूमि की सेवा की है. उनके अनुकरणीय योगदान और प्रतिबद्धता को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. मुझे गहरा दुख हुआ है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका जी के असामयिक निधन से स्तब्ध और व्यथित हूं. देश ने अपने सबसे बहादुर सपूतों में से एक को खो दिया है. मातृभूमि के लिए उनकी चार दशकों की निस्वार्थ सेवा असाधारण वीरता का प्रतीक थी. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.

भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत नहीं रहे.आज तमिलनाडु के कुन्नूर में भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. ये Mi-17V5 हेलिकॉप्टर था, जिसमें बिपिन रावत समेत कई अधिकारी मौजूद थे. इसी हादसे में बिपिन रावत का निधन हो गया. इसमें बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी मौजूद थीं. इस हादसे की खबर के बाद पूरे भारत में शोक की लहर है. भारत ने एक ऐसी शक्सियत को खो दिया जो भारत की सुरक्षा में एक बड़ा योगदान रखता था. बिपिन रावत देश के पहले ऐसे व्यक्ति थे जिन्हें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद पर नियुक्त किया गया था.