चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव भव्यता एवं दिव्यता के साथ

99

अयोध्या – शासन के निर्देशानुसार प्रदेश में चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जनपद में इस महोत्सव का शुभारम्भ कल 10 बजे जिला कारागार परिसर से किया जायेगा। उक्त अवसर पर आजादी के शहीदों को नमन करते हुये श्रद्वासुमन अर्पित किये जायेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रसिद्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अयोध्या गढ़ रहा है। उसमें शहीद अशफाक उल्ला का नाम सम्मान से लिया जाता है।

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार एवं अन्य अधिकारियों के साथ कलेक्टेट सभाकक्ष में उक्त महोत्सव को भव्यता एवं दिव्यता के साथ मनाने हेतु अब तक की गयी तैयारी की जानकारी ली गयी जिसमें जिलाधिकारी ने बताया कि जेल परिसर में प्रातः 10 बजे वन्दे मातरम् का गायन होगा जिसमें विद्यार्थी कलाकार एवं आमजनों की भागीदारी रहेगी तथा शहीदों का नमन किया जायेगा। इसके पूर्व प्रभात फेरी भी निकाली जायेगी। ऐसा कार्यक्रम समस्त विकासखण्ड कार्यालय में परिसर एवं शहीद स्मारकों पर भी आयोजित किये जायेंगे। मण्डल/जनपद मुख्यालय का कार्यक्रम 4 फरवरी को सायं राजकीय उद्यान निकट कलेक्टेªट परिसर में आयोजित किया जायेगा।

यह कार्यक्रम सायं 5ः30 बजे से 6 बजे तक होगा इसमें पुलिस बैंड द्वारा रामधुन बजायी जायेगी एवं राष्ट्रगान का भी गायन होगा तथा सायं 6ः30 बजे स्वतंत्रता संग्राम के स्थलों, शहीद स्मारकों आदि पर दीप प्रज्जवलित किया जायेगा। उक्त अवसर पर स्थानीय विकास, पुलिस जेल, शिक्षा, राजस्व आदि विभागों के अधिकारी के अतिरिक्त सूचना विभाग द्वारा एलईडी बैन के माध्यम से मा0 प्रधानमंत्री व मा0 मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों का सजीव प्रसारण किया जायेगा। स्थानीय स्तर पर संस्कृति आदि विभागों से बेहतर समन्वय के साथ कार्यक्रम मनाने का निर्देश दिया है। सूचना विभाग द्वारा होर्डिग्स भी लगायी जायेगी।  

मण्डलायुक्त एम0पी0 अग्रवाल ने मण्डल के जिलाधिकारी एवं अन्य विभाग के अधिकारियों को चैरी चैरा शताब्दी समारोह को 4 फरवरी 2021 को शासन के निर्देशानुसार बेहतर ढंग से मनाने का निर्देश दिया है तथा सभी जनपदों में एक-एक एलईडी वाहन और होर्डिंग आदि को लगाने हेतु तैयारी की गयी तथा इस सम्बंध में सूचना निदेशक से 01 फरवरी को अनुरोध किया जा चुका है। इसमें सूचना विभाग के मण्डल के अधिकारी समन्वय कर आवश्यक व्यवस्था करायें।