बिना भेदभाव से काम करे-मुख्य विकास अधिकारी

75

गांव की जनता को भी देखे,गांव में बिना भेदभाव के ईमानदारी से काम करे।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व जगदम्बा श्रीवास्तव

अयोध्या/भेलसर। जो भी जनप्रतिनिधि है उन पर सभी की निगाहें होती है तो कभी कोई गलत काम न करे जिससे आप के ऊपर किसी की उंगली उठे।आप पूरे गांव के प्रधान है सभी के लिए आप बराबर है जैसे आप अपने सभी बच्चों को एक समान देखते है उसी तरह गांव की जनता को भी देखे,गांव में बिना भेदभाव के ईमानदारी से काम करे तब आपकी समस्या आधी ऐसे ही खत्म हो जाएगी।यह बातें महिला ग्राम प्रधानों को जागरूक करते व विकास कराने के लिए प्रेरित करते हुए विकास खण्ड रूदौली के सभागार में आयोजित नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की बैठक में गुरुवार को बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव ने कही।


उन्होंने प्रधानों से स्थानीय समस्याओं को समझ कर उसका स्थायी समाधान करवाने की बात कही।कहा कि सरकार की जितनी योजनाऐ है चाहे मनरेगा ही क्यों न हो उसके माध्यम से बहुत से विकास कार्य गांव में करवाए जा सकते है इस मद से पेड़ लगवाना,सफाई करवाना सहित अन्य कार्य कराए जा सकते है।शुरुआत में सीख कर काम करे।कोरोना काल की चर्चा करते हुए कहा कि यह बीमारी अभी जाने वाली नही है इस लिए सभी को टीका लगवाना चाहिए।आप इस अभियान को आगे बढ़ाए अपने परिवार व गांव के सभी को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करे।पोलियो के टीकाकरण अभियान के बाद आज पोलियो लगभग खत्म हो चुकी है।गांव में कैम्प लगने पर टीका लगवाने के लिए सभी ग्रामीणों को प्रेरित करें।उपायुक्त श्रम रोजगार,मनरेगा अयोध्या।


नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी ने कहा कि आज हम दो बिन्दुओ पर चर्चा करेंगे पहला स्वास्थ्य दूसरा विकास।पहले गाँवो में पोलियो के टीके को लेकर बहुत भ्रांतियां थी पोलियो का टीका के सरकार को काफी मशक्कत करनी पड़ी उसका परिणाम आज सामने है।कोरोना का टीका सभी ग्राम प्रधान स्वयं व अपने सभी ग्रामीणों को लगवाए आप ग्राम पंचायत के हेड है ग्राम के विकास की योजना अभी से बना ले अपनी कार्य योजना में गांव के मुख्य मार्ग के दोनो बगल नालियों व सीसी रोड बनवाये।

उन्होंने ग्राम पंचायत में काम कराने के गुर भी उपस्थित ग्राम प्रधानों को सिखाया।वृक्षा रोपण के लिए भी प्रेरित किया।इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी रूदौली अमित त्रिपाठी,एडीओ कोआपरेटिव घीशम प्रसाद,प्रभारी एडीओ पंचायत अंकुर यादव,सचिव महेन्द्र सिंह,विजय गौतम,अनिल यादव,ग्राम प्रधान मोहम्मद अलीम,राम लला यादव,मनराजी,अर्जुन यादव,सुमन यादव,अर्चना,शिव कुमारी,राम कुमार,फुलझारा,तेज बहादुर गुप्ता सहित काफी संख्या में प्रधान मौजूद है।