मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ

66

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का विधायक ने फीता काटकर किया शुभारंभ।

अब्दुल जब्बार व विकास वीर यादव

अयोध्या/भेलसर। शक्तिपीठ माँ कामाख्या मंदिर परिसर के बाहर गोमती नदी के किनारे स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुनबा में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव ने रविवार को फीता काटकर शुभारंभ किया।स्वास्थ्य मेले में आये हुए मरीजों का इलाज भी चिकित्सकों द्वारा निशुल्क किया गया व दवाइयां भी वितरित की गई।विधायक रामचंद्र यादव ने इस आरोग्य मेले में अपनी शुगर का परीक्षण कराया जिसकी रिपोर्ट सामान्य रही।चिकित्साधिकारी डॉ0 रविकांत वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में चिकित्सकों द्वारा सभी प्रकार के रोगों का निशुल्क इलाज किया जाता है कहा कि मेले में शुगर,ब्लड प्रेशर,कोरोना सहित अन्य सभी प्रकार की जांचें निशुल्क की जाती है और कोरोना का टीका भी लगाया जाता है।

स्वास्थ्य मेले पहुंचे मरीजों हाल चाल पूंछते हुए विधायक रामचंद्र यादव ने बताया कि अब मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन तहसील क्षेत्र के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रत्येक रविवार को किया जाएगा जिमसे मरीजों की समस्त प्रकार की बीमारियों के निशुल्क इलाज की समुचित व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य मेले के आयोजन से पिछड़े तथा सुदूर क्षेत्र लोगों को इलाज के लिए जिन कठिनाइयों से गुजरना पड़ता था उससे अब उन्हें निजात मिल सकेगी।इस अवसर पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता निर्मल शर्मा,सैदपुर प्रधान दिनेश पांडेय,करिया शुकुल,अश्वनी यादव,विपिन यादव,दिनेश यादव,डॉ0 सत्य प्रकाश रावत सहित अन्य मेडिकल स्टाफ व तमाम भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।