मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी संघ कोविड नियंत्रण हेतु जूम बैठक कर दिये निर्देश

83

सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज – उ0प्र0 मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कोविड 19 कोरोना नियंत्रण व सक्रमित मरीजो की बेहत्तर ईलाज हेतु गठित निगरानी समितियों व आर आर टी टीम की कार्यो का मण्डल स्तरीय जिलाधिकारी एवं सीएम ओ की जूम बैठक की गयी ।
मुख्य मंत्री द्वारा जनपद में गठित निगरानी समिति,होम आइसोलेशन में मरीजो की दवा किट,आर आर टी टीम,इण्ट्रीग्रेटेड सेण्टर कन्ट्रोल रूम में संचालित मो0 व लैण्डलाईन नम्बरो,ऐम्बुलेंन्स तथा अन्य जानकारियां भी प्राप्त की । उन्होने निर्देश दिया कि जनपद में गठित निगरानी समिति,आर आर टी टीम व 108 ऐम्बुलेंस गाडिंयो को अच्छी सुविधा व अच्छी ईलाज हेतु संख्या बढाई जाय । समितियां व आर आर टी टीम मात्र औपचारिकता न निभायें । संक्रमित ब्यक्तियों को बेहत्तर ईलाज हो तथा होम आइसोलेशन में रहने वाले ब्यक्तियों को समय से दवा किट को दिया जाय जिससे संक्रमित ब्यक्ति जल्द से स्वस्थ हो । एन्टीजन
सैम्पलिंग को बढाया जाय तथा पाजिटिव पाये जाने पर तत्काल दवा किट उपलब्ध करा कर निगरानी बढा दिया जाय । आर आर टी टीम के साथ साथ निगरानी समितियो को भी दवा किट उपलब्ध करायें । उन्होने कहा कि जितनी समितियां तत्परता दिखायेगी उतना ही स्थिति को जल्द सम्भाल पायेगे । कोविड के लक्ष्ण तथा संदिग्ध ब्यक्ति जैसे सर्दी जुखाम व फिबर वाले को दवा किट दिया जाय तथा एहतियात बरतने हेतु सलाह दिया जाय । इसे अभियान के रूप में अपनाने की आवश्यकता है घर टू डोर सर्वे को यथा शीघ्र पूरा कर चिन्हित करें व उपचार हेतु किट दिया जाय ।उचित दर की दुकानो हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त करें जिससे राशन वितरण में कठिनाई न हो सके ।कन्टेनमैन्ट जोन की बैरिकेटिंग किया जाय एवं आम पब्लिक की सुविधा की सामानो को उपलब्ध कराये,कन्टेनमेंन्ट जोन में अन्य बाहरी ब्यक्ति कत्तयी प्रवेश न करें । उन्होने कहा कि कोविड में कार्य करने वाले डा0व कर्मचारियों को वेतन की 25 प्रतिशत मानदेय दिये जाने का आदेश दिया जा चुका है ।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ,मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल,एडीएम कुन्जबिहारी अग्रवाल,अपर एसडीएम अविनाश कुमार,सीएम एस डा0एकेराय,अपर सीएम ओ राकेश कुमार सहित स्वास्थ्य से सम्बन्धित डा उपस्थित रहे ।