न्यूज़ 18 के कार्यक्रम में बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

157


भारत की सनातन आस्था भारत के मूल्यों में निहित है। हमने उसी के संरक्षण और संवर्धन के लिए कार्य किया है। हमने हमेशा प्रदेश और यहां की 24 करोड़ जनता के हित में कार्य किया। हर चुनौती का सामना करके भी यह काम करते रहेंगे। 2022 में पहले से अधिक बहुमत से सरकार बनायेंगे ।

भाजपा आज दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है । पार्टी के संकल्प पत्र को जमीन पर उतारना है । लोक कल्याण के प्रति हम सभी समर्पित भाव से लग कर कार्य कर रहे हैं। हमने जो कहा वो करके दिखाया है । हम लोग तकनीकी का प्रयोग करके पेपर लेस बजट पेश कर चुके हैं।

  • अखिलेश पीछे के युग में जी रहे हैं। चंद्र शेखर, राजनारायण, डॉक्टर लोहिया सच्चे समाजवादी थे। डॉक्टर लोहिया ने बड़ी बात कही थी की समाजवादियों को संतति और संपत्ति से दूर रहना चाहिए । आज का समाजवाद बहुरूपिया है । उन्हें सिर्फ परिवार की फिक्र है। मैं यूपी के 24 करोड़ जनता*अखिलेश एक आधे अधूरे एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करते हैं। हम एक साथ पांच बना रहे हैं। उनके समय में एक जगह मेट्रो का निर्माण हुआ हम यूपी के कई जिलों में मेट्रो ला रहे हैं। की सुरक्षा और सम्मान के लिए कार्य कर रहा हूं ।
  • हमने पारदर्शिता से लोगों को सरकारी नौकरियां दीं हैं । प्रदेश के 4 लाख युवाओं को नौकरी मिली है । लाखों की संख्या में यूपी में लोगों को प्राइवेट सेक्टर में नौकरी मिली है। बेरोजगारी न्यूनतम स्तर पर है।
  • 2015,16 में इज ऑफ डूइंग बिजनेस मे चौदहवेंस्थान पर थे। 2017 में 12वें, फिर हमने सुधार किया है सिंगल विंडो सिस्टम से जोड़ा है । देश के अंदर निवेश का सबसे अच्छा गंतव्य यूपी बना है। हम आज नंबर दो हैं।
  • 1947 के बाद से लगातार यूपी में प्रतिव्यक्ति आय कम होती रही । आज यूपी में प्रतिव्यक्ति आय बढ़ी है । देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था यूपी बन चुका है। हम लगातार जिस तरह कार्य कर रहे हैं आने वाले समय में हम प्रदेश को नंबर वन बनायेंगे। 43000 आज 95000 पहुंची है। हमने जाति, मत, मजहब नहीं देखा । सबका साथ सबका विकास सबके विश्वास पर आधारित बजट है।
    -हमारी सड़कों और अन्य कार्यो की गुणवत्ता अखिलेश के ऐसे ही कार्यों से कई गुना अच्छी है । पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का श्रेय लेने वाले अखिलेश सरकार में दिसंबर 2016 के टेंडर पर कार्य आवंटित किया गया था जमीन मानक के अनुरूप इनके पास नहीं थी । हमने दो साल बाद काम शुरू किया। 80 फीसद काम पूरा हुआ है। हम ये सारे कार्य उससे कम बजट में पूरा कर रहे हैं। 50 फीसद कार्य बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का कार्य पूरा हो चुका है । गंगा एक्सप्रेस वे और गोरखपुर, बलिया लिंक एक्सप्रेस वे पर युद्ध स्तर पर कार्य जारी है।

*हम यूपी में फिल्मसिटी बना रहे हैं । उद्धव जी को क्यों तकलीफ हैं मुझे नही समझ में आता । यूपी की फ़िल्म सिटी मर अंडरवर्ल्ड का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा । यह फ़िल्म सिटी दुनिया के लिए मिसाल होगी।

*विपक्ष के पास प्रदेश के विकास का न कोई विजन है न काम करने की क्षमता । कोरोना काल में कोई इनमे से आगे नहीं आया । बीजेपी और संघ के कार्यकर्ता इस दौरान लोगों की सेवा में जुटे रहे। अखिलेश तो खैर क्वारन्टीन ही रहे । लोगों को बिजली पानी सड़क नहीं दे पाए तो वो साइकिल से ही चलेंगे । जनता से उनका कोई जुड़ाव नही है। व्यवहारिक जानकारी नहीं है । इसलिए उल्टे पुल्टे बयान देते रहते हैं । अंतिम समय में लोग मंदिर के चक्कर लगा रहे हैं । यूपी में लोगों ने फर्जी बसों का मजाक देखा है।
*ओवैसी हों या शिवपाल हों उन सबके मिलने और गठजोड़ से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

कांग्रेस पर हमला
राहुल जी कांग्रेस के न्यू ब्रांड हैं। वो आज जो बोलते हैं उनको कल वो याद नही रहता है । जेटली जी ने कहा था he is man without brain, यूपी ने जिनकी पांच पीढ़ियों से राज किया वो आज यूपी को लज्जित कर रहे हैं। राहुल आदत से मजबूर हैं। वो ऐसे नमूने हैं जो बाहर जाकर भारत की ही बुराई करते हैं । यू एस एंबेसडर के सामने भारत का अपमान करते हैं। वहां वो उनसे कहते हैं कि हमें जैश ए मोहम्मद से ज्यादा आरएसएस से खतरा है। भारत में जब कोई आपदा आती है राहुल जी को नानी याद आ जाती है वो इटली में रहते हैं। दक्षिण भारत की प्रबुद्ध जनता जानती है जो पांच पीढ़ियों से राज करने के बाद भी यूपी का नहीं हुआ वो दक्षिण भारत का क्या होगा।

  • विधानसभा लोकतंत्र का पवित्र मंदिर है। मैने वहां ये बात कही थी की चार प्रकार की टोपियां पहनकर लोग आए थे, लोग हंसते हैं ड्रामा पार्टी कहते हैं । सदन को लोग ड्रामा पार्टी न बनाएं। हाथरस का आरोपी पोस्टर अखिलेश का लगाता है। मुख्तार अंसारी, आजम खान, जितने भी अपराधी हैं ये सब इन्हीं के पाले हैं। राम गोविंद जी वरिष्ठ नेता हैं वो बीच में कोविड से बीमार थे मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं । उनके वक्तव्यों पर मैंने सदन में जवाब दिया है। यहां मैं उचित नहीं समझता ।
    *किसानों के लिए जितना कार्य हमने किया है वो किसी ने नहीं किया है । केंद्र और प्रदेश ने उनकी बेहतरी के लिए बहुत कार्य किया है कई योजनाएं लाई हैं। जबरदस्ती जिनका खेती से कोई लेना देना नही उनको किसान बनाकर पेश किया जा रहा है । अराजकता हो रही है। कुछ लोग आदतन
    छह सालों से ऐसी ही साजिश रच रहे हैं। रोहित वेमुला को भी मुद्दा बनाया गया। तब भी मोदी जी की सरकार पर कोई आंच नहीं आने पाई। भोले भाले किसानों के कंधों पर बंदूक चलाने का षडयत्र हो रहा है । तीनों कृषि कानून किसानों के हित से जुड़े हैं ।
    *हमने राम को रोटी से साथ जोड़ा है। अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को भी हमने निधि समर्पण अभियान के साथ जोड़कर राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण से जोड़ा है । जैसी दृष्टि वैसी सोच होती है जो खुद चंदा उगाही, जबरन धन उगाही करते रहे हैं उनको ये चंदा पैसा कमाने का जरिया हो दिखेगा।
    भारत के रोम रोम में राम बसे हैं । जो राम के साथ द्रोह करेगा देश जी जनता उनको सबक सिखाएगी।
    *मालदा में दीदी ने 2019 में मेरा हेलीकॉप्टर नही उतरने दिया था। मैं कल बागडोगरा से मालदा गया था । कुछ पक्के मकानों को छोड़ दें तो मुझे 200 km के दायरे में पक्का मकान नहीं दिखा। बिजली नहीं है। हमने 40 लाख से अधिक लोगों को पक्का आवास दिया है। गरीब लोगों को निशुल्क बिजली कनेक्शन दिया है।
  • चार वर्ष में एक भी दंगा नहीं, संगठित अपराध समाप्त हुआ है । माफिया राज आज समाप्त हुआ है ।
    प्रदेश सरकार ने अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है । लोगों में कानून का भय है।
    कानून व्यवस्था चुनावी मुद्दा नहीं दायित्व है। राजधर्म मानकर उत्तरदायित्व का निर्वाहन कर रहे हैं । पीएम के सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर कार्य कर रहे हैं । हमें वोटबैंक बनाने की आवश्यकता नहीं है । हमारा वोटबैंक ये विपक्ष के लोग बोलबोल कर तैयार कर देते हैं।
    हाथरस की घटना में ट्वीट राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र, बंगाल पाकिस्तान, यूके और यूएस से हुए थे । जिनको जानकारी नहीं वो ट्वीट कर रहे थे। पीएफआई का उस घटना से क्या संबंध था वो वहां क्या कर रहे थे ? देश और प्रदेश को दंगों में झोंकने का प्लान था। बहुत बड़ी साजिश हो रही थी । नारी सुरक्षा और सम्मान का विषय हो या अपराध का मीडिया ट्रायल के बजाय जनता में जागरूकता और संवेदनशीलता बढ़ाने का कार्य करना जरूरी है।
    *प्रधानमंत्री जी ने वैक्सीन लगवाने के साथ सभी आशंकाओं पर विराम लगा दिया है । मेरा नम्बर आने पर मैं भी वैक्सीन लगवाऊंगा । वैक्सीन के लिए भगदड़ और अवव्यस्था न फैले इसका ध्यान रहे । कोरोना के संक्रमण से लेकर टीकाकरण तक प्रदेश की जनता ने जो धैर्य दिखाया है वह सराहनीय है।