अयोध्या में बढ़ता कोरोना का कहर

90

अयोध्या। जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है।आज जनपद में 104 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। मवई ब्लॉक के मखदूमपुर व धधवारा गांव में भी एक एक केश पॉजिटिव आया है कोरोना केस रिकवरी आज 07 रहा।कुल एक्टिव केश की संख्या 264 पहुंची।रामनगरी में भी लग सकता है नाईट कर्फ्यू।
बिना मास्क के बाहर घूमने पर आज दिनांक 08.04.2021 की कार्यवाही में जनपद में व्यक्तियों के विरूद्व 977 चालान अभियोग व 98650 जुर्माना
थाना चालान जुर्माना
को.नगर 209 20900
कैंट 132 14250
अयोध्या 96 9600
रा.ज.भू. 11 1100
पूराकलंदर 36 3600
बीकापुर 46 4600
तारुन 40 4000
हैदरगंज 22 2200
इनायतनगर 40 4000
कुमारगंज 26 2600
खंडासा 77 7700
रौनाही 126 12600
महाराजगंज 45 4500
गोशाईंगंज 20 2000
रुदौली 17 1700
मवई 20 2000
पटरंगा 14 1400

योग 977 98650

मास्क पहनने के फायदेः- सुरक्षित मास्क पहनकर वायरस के सांस के माध्यम से शरीर में प्रवेश की संभावनाएं कम होती हैं। जिससे इसका प्रसार रुक सकता है। सभी लोग मास्क पहने तो कोरोना को हराने में आसानी होगी। मास्क पहनने से पहले उसे साफ अवश्य करें। अपना हाथ भी अच्छे से धोएं। बिना साफ किए एक बार उपयोग कर चुके मास्क का इस्तेमाल नहीं करें। जिन लोगों को कोई बीमारी नहीं है या सांस लेने की परेशानी नहीं है, वे घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनें क्यों की संक्रमित व्यक्ति के मुंह से निकली ड्रॉपलेट्स हवा में होती हैं, मास्क पहनने से बचाव में मदद मिलेगी। अतः सभी जनपद वासी से अपील की जाती है की बिना मास्क के घर के बाहर न निकले,गली मोहल्लों मे भीड़ न लगाये।

उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के अपेक्षाओं के अनुक्रम में जनपद न्यायाधीश श्री ज्ञान प्रकाश तिवारी प्रथम श्री भूदेव गौतम पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण अपर जनपद न्यायाधीश श्री सुरेश चंद आर्य श्री शैलेंद्र वर्मा श्री सतीश त्रिपाठी आज दिनांक 8 अप्रैल 2021 को जिला चिकित्सालय अयोध्या में उपस्थित हुए एवं कोविड-19 का टीका लगाया टीकाकरण के समय मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री घनश्याम सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद श्री अभिनव तिवारी एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री संजीव कुमार तिवारी उपस्थित रहे।