पुलिस को खाली मिला ताबूत

72

सांसद किरोड़ी लाल मीणा पुजारी शंभू का शव जयपुर ले आए और पुलिस दोसा के महुआ में लाठियां बरसाती रही। पुलिस को खाली ताबूत मिला।मंदिर माफी की जमीनों पर कब्जे को लेकर फिर बवाल। वक्फ संपत्तियों की तरह रक्षा हो मंदिर संपत्तियों की।

एस0 पी0 मित्तल

राजस्थान। 08 अप्रैल को दोसा में राजस्थान पुलिस को बड़े ही हास्यास्पद दौर से गुजरना पड़ा। दोसा के महुआ में गत 3 अप्रैल से ही पुजारी शंभू के शव को लेकर धरना प्रदर्शन हो रहा था। आरोप है कि भूमाफिया ने पुजारी की हत्या की है, ताकि मंदिर की 20 बीघा भूमि हड़प कर ली जाए ग्रामीण लगातार मांग कर रहे हैं कि पुजारी के हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए। जबकि प्रशासन पुजारी की मौत को स्वाभाविक बता रहा है। इस बीच भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने घोषणा कर दी कि 8 अप्रैल को पुजारी के शव को जयपुर सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सरकारी आवास पर लाया जाएगा।

इस घोषणा के बाद पुलिस ने महुआ में धरना स्थल पर लाठियां बरसा कर ग्रामीणों को भगा दिया और ताबूत को अपने कब्जे में ले लिया, लेकिन पुलिस की स्थिति उस समय हास्यास्पद हो गई जब ताबूत में सिर्फ बर्फ की सिल्ली मिली। असल में पुजारी के शव को सांसद मीणा अंधेरे में ही लेकर जयपुर रवाना हो गए। पुलिस जब महुआ में लाठियां बरसा रही थी तब पुजारी का शव जयपुर पहुंच चुका था। योजना के मुताबिक जयपुर के सिविल लाइन फाटक पर शव को रखकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गय।

अब मौके पर सांसद मीणा के अलावा जयपुर शहर के सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ आदि बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद हैं। सांसद मीणा का कहना रहा कि राजस्थान में 20 हजार बीघा भूमि मंदिर माफी की है लेकिन 18 हजार बीघा भूमि पर भूमाफिया द्वारा कब्जा हो गया है। सरकार को मंदिर माफी की भूमि पर से कब्जा हटाकर सख्त कानून बनाना चाहिए। सरकार जब तक कानून बनाने की घोषणा नहीं करती तब तक पुजारी के शव को लेकर धरना जारी रहेगा।

भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकेश दाधीच ने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश में वक्त संपत्तियों की रक्षा की जा रही है, उसी प्रकार मंदिर माफी की जमीनों को भी सुरक्षित रखा जाए। जयपुर में सिविल लाइन फाटक पर भी धरना दिया और पुलिस के बीच खींचतान हो रही है। महुआ के ग्रामीण पुजारी के शव को मुख्यमंत्री के घर के बाहर ले जाने की जिद कर रहे हैं। 8 अप्रैल के प्रकरण में राजस्थान पुलिस के खुफिया तंत्र की भी पोल खुल गई है।