यूपी में कोरोना की रफ़्तार तेज़ राजधानी में बिगड़े हालात

82

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कोरोना से बिगड़े हालात।कोरोना से मौत के आकड़ों में बढ़ोत्तरी जारी।विद्युत शव दाह गृह में लगी लम्बी कतार।शवों को जलाने के लिए करना पड़ रहा इंतजार।दिन भर में लगभग 25 शव पहुंच रहे बैकुंठ धाम।कोरोना से मृतकों के शव पहुंच रहे बैकुंठ धाम।विद्युत शव दाह गृह में 2 में से एक मशीन खराब।1 मशीन खराब होने से लगी है लाशों की कतार।शव दाह लाये लोगों को हो रही हैं परेशानियां।दिन भर शव दाह गृह के बाहर करते हैं इंतजार।टोकन सिस्टम से किया जा रहा है अंतिम संस्कार।अंतिम संस्कार के बाद शव दाह गृह करते हैं सैनिटाइज।सैनिटाइज के बाद ही दूसरे शव का हो रहा अंतिम संस्कार।

Total samples tested till date 36147340,Total samples tested over last 24 hours 204878,Total Positive Till date 654404,Total Negative till date 35492936.


यूपी में कोरोना की रफ़्तार तेज़ –
पिछले 24 घण्टे में 8490 कोरोना पॉज़िटिव मिले, 39 संक्रमितों की मौत।यूपी में मौत का आँकड़ा 9 हज़ार के पार।एक्टिव केस 39338,लखनऊ में हालात बेक़ाबू 2369 कोरोना पॉज़िटिव मिले, 11 की मौत, अब तक 1265 ने तोड़ा दम।प्रयागराज में 1040 कोरोना पॉज़िटिव मिले।वाराणसी और कानपुर में भी कोरोना की रफ़्तार तेज़।


UP के प्रतिष्ठित KGMU में कोरोना तेज़ी से फैल रहा है-KGMU में डॉक्टर और स्टॉफ मिलाकर आज 26 पॉजिटिव पाये गये !!केजीएमयू में कोरोना से बिगड़े हालात।न्यूरोसर्जरी विभाग में 26 कोरोना संक्रमित।26 डॉक्टर और कर्मचारी कोरोना संक्रमित।3 फैक्लटी, 5 रेजीडेंट डॉक्टर कोरोना संक्रमित।18 स्टाफ की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव।

लखनऊ विवि की 3 छात्राओं को कोरोना, तिलक गर्ल्स हॉस्टल की है तीनों छात्राएं, तीनों छात्राओं की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव।माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष ओपी श्रीवास्तव की कोरोना संक्रमण से हुई मौत।आज केजीएमयू में इलाज के दौरान हुई मौतKVNLV इंटर कॉलेज में शिक्षक थे श्रीवास्तव।

ACS माध्यमिक शिक्षा , IAS आराधना शुक्ला कोविड पॉजीटिव।उनके पति पूर्व IAS प्रदीप शुक्ला भी कोविड पॉजीटिव।प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण बीएल मीना होम कोरंटाईन।उनकी पत्नी आईएएस बीना कुमारी मीना कोरोना पाजिटिव।BL Meena के ड्राइवर किशोरी प्रसाद की कुछ ही दिन पहले हुई है कोरोना से मृत्यु।अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय के F &AO आशीष आनंद covid+।विभाग के कई अन्य कर्मचारियो /अधिकारियों की भी तबियत नासाज़।निदेशालय के सारे अधिकारियों/कर्मचारियों का आज हुआ RTPCR टेस्ट।