ब्लैक फंगस और कोविड दोनों को दी मात

79

इंदौर उज्जैन रोड स्थित प्रीमियम पार्क कालोनी में रहने वाला 32 वर्षीय आशुतोष शर्मा कोरोना व ब्लैक फंगस को हराकर सोमवार को अपने घर लौटा। वे पिछले 50 दिन में मोहक अस्पताल में भर्ती था।

अस्पताल के चिकित्सक डा. रवि डोसी के मुताबिक आशुतोष नौ मई को अस्पताल में कोविड संक्रमण के कारण भर्ती हुआ था। उसके फेफड़ों में 100 फीसद तक संक्रमण था। उसके 30 से 35 दिन तो आईसीयू में वेंटीलेटर पर रहना पड़ा। इलाज के दौरान उसे रेमडेसिविर, टासलीजुमैब सहित सभी तरह के इंजेक्शन व दवाएं दी गईं। कोविड के बाद उसके नाक में ब्लैक फंगस का संक्रमण भी हुआ था। ऐसे में उसे एंटी फंगल इंजेक्शन भी दिए गए।

युवक की हालत इतनी गंभीर थी कि परिजनों ने सीएम हाउस में चर्चा कर युवक को इलाज के लिए मुंबई ले जाने का निर्णय ले लिया था। हालांकि परिजनों ने फिर हमारी टीम पर विश्वास जताया और इंदौर में ही युवक का इलाज किया गया। सोमवार को युवक अस्पताल से डिस्चार्ज हुआ और उसके तीन लीटर आक्सीजन पर घर भेजा गया। युवक अब चल फिर सकता है और अपने रुटीन कार्य खुद कर रहा है।