छुट्टा जानवरो को गोशाला में भेजवाने की की मांग

80

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व जगदम्बा श्रीवास्तव

अयोध्या/भेलसर – रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम पस्ता माफी व चिरैन्धा पुर के प्राथमिक विद्यालय के आसपास खाली पड़ी भूमि पर लगभग सौ से डेढ़ सौ के आसपास छुट्टा जानवर दिनभर इकट्ठा रहते हैं जो शाम होते ही खेतों में जाकर खड़ी फसल को तहस-नहस कर कर देते हैं जिससे किसानों की लाखों रुपए की फसल बर्बाद हो जाती है।गांव के निवासी रामजीत यादव,शोभाराम यादव,राम मगन सहित दर्जनों किसानों ने एसडीएम रुदौली को शिकायती पत्र देकर छुट्टा जानवरों को पकड़वा कर गौशाला में भिजवाने की मांग की है जिससे किसानों की लाखो फसल को नुकसान से बचाया जा सके।एसडीएम विपिन कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।