जल्द मोबाइल टावर न हटा तो होगा प्रदर्शन

206
जल्द मोबाइल टावर न हटा तो होगा प्रदर्शन
जल्द मोबाइल टावर न हटा तो होगा प्रदर्शन

जल्द मोबाइल टावर न हटा तो होगा प्रदर्शन,मुख्यमंत्री योगी सहित तमाम जिम्मेदार अफसरों को की गई शिकायत। जल्द ही मोबाइल टावर नहीं हटाया गया तो ग्रामवासी मजबूर हो करेंगे धरना प्रदर्शन। बिजली ना रहने पर चलने वाले भारी भरकम जनरेटरों की आवाज से बुजुर्ग व बीमार लोगों को हो रही कठिनाई।

अजय सिंह

लखनऊ। गुलाम हुसैन पुरवा, विभूति खंड, गोमती नगर, लखनऊ के निवासी रामविलास यादव पुत्र स्वर्गीय ईश्वरदीन यादव द्वारा अपने मकान को एक टावर कंपनी को किराए पर देकर स्वयं परिवार सहित सुरेंद्र नगर, कमता में निवास कर रहे हैं, जबकि टावर के आसपास के मकानों में रहने वाले ग्रामवासी हमेशा डर के साए में रहते हैं। गांव के पुराने मकान मिट्टी और ईट गारे से बने हुए हैं जिसके कारण टावर के साथ ही रामविलास के मकान की छत पर टावर की विद्युत आपूर्ति हेतु भारी भरकम जनरेटर सैट भी लगा हुआ है। बिजली न रहने पर जनरेटर के चलने पर अगल-बगल के मकान हिलने लगते हैं और उन में दरारें पड़ गई है। मकानों के क्षतिग्रस्त होने और जानमाल का खतरा हमेशा बना रहता है।

यह भी पढ़ें-देश में नंबर वन होंगी UP की स्वास्थ्य सेवाएं

जल्द मोबाइल टावर न हटा तो होगा प्रदर्शन

गांव के मूल निवासी हरदेव प्रसाद, बालक राम, रामअधार, रामनरेश, राम लखन, रामपाल, बृजेश कुमार, श्रवण कुमार, लालता प्रसाद व रामनारायण आदि सहित अनेकों महिला/पुरुषों ने बताया कि टावर लगाए जाने के समय विरोध किया गया था परंतु रामविलास की ऊंची पहुंच के कारण टावर लगवा दिया गया और स्वयं इस मकान को छोड़कर सुरेंद्रनगर कमता में निवास करने चले गए थे

वर्तमान में टावर को 4G के स्थान पर 5G में बदलने के लिए भूमिगत केबल डालने के लिए की जा रही खुदाई का ग्राम वासियों द्वारा विरोध किया गया था परंतु पुलिस बुला लेने पर पुलिस के दबाव में केबिल बिजली के खंभों में बांध करके लगा दिया गया है और प्रतिदिन कोई न कोई कार्य चलता रहता है।

ग्राम वासियों ने यह भी अवगत कराया कि सत्रोहन लाल पुत्र स्वर्गीय पंचम की पत्नी सहित अनेक लोग मानसिक व हृदय रोग से पीड़ित होते जा रहे हैं और मकानों के कमजोर होने से यहां के निवासियों का रहना मुश्किल हो रहा है। टावर हटाये जाने के लिए ग्राम वासियों द्वारा संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी लखनऊ, नगर आयुक्त, नगर निगम लखनऊ, पुलिस अधीक्षक, गोमती नगर, लखनऊ तथा मुख्यमंत्री सहित अनेक विभागों को प्रार्थना पत्र दिए गए परंतु रामविलास की ऊंची पहुंच के कारण कोई भी विभाग टावर हटाने को तैयार नहीं है। ग्राम वासियों का कहना है कि यदि शीघ्र ही टावर ना हटाया गया तो सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।