ग्रामप्रधान को देश रत्न अवार्ड प्रधानों में खुशी

85
ग्रामप्रधान को देश रत्न अवार्ड प्रधानों में खुशी
ग्रामप्रधान को देश रत्न अवार्ड प्रधानों में खुशी

ग्राम प्रधान को देश रत्न अवार्ड मिलने पर विकास विभाग के कर्मचारियों व प्रधानों में खुशी। ग्रामप्रधान को देश रत्न अवार्ड प्रधानों में खुशी

अब्दुल जब्बार

अयोध्या/भेलसर। विकास खण्ड मवई के ग्राम रजनपुर के प्रधान अजीमुद्दीन खाँ को दिल्ली में देश रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया।यह अवार्ड उन्हें अपने गांव रजनपुर में किये गए सर्वांगीण विकास कार्य करवाने पर दिल्ली स्थित दूरदर्शन भवन में भारत समाचार की ओर से दिया गया।पूरे जिले में सिर्फ दो लोगों को यह अवार्ड दिया गया जबकि मवई ब्लाक में वह सिर्फ अकेले ही अवार्ड पाने वालों में थे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ थे।इस मौके पर तमाम केंद्रीय मंत्री भी कार्यक्रम में मौजूद थे।

ज्ञात हो कि अजीमुद्दीन खाँ जिस गांव के ग्राम प्रधान हैं उस गांव की नब्बे प्रतिशत हिन्दू आबादी है।पिछले चुनाव में जब उनकी ग्राम प्रधान पद पर भारी जीत मिली थी तो उस समय भी वह काफी चर्चा में आ गए थे यहां तक नेशनल न्यूज चैनल के लोग भी उनके गांव पहुंच कर इंटरव्यू लिया था।देश रत्न अवार्ड मिलने पर बी डी ओ मवई अनुपम वर्मा,ए डी ओ आई एस बी श्रीकांत कृष्ण,ग्राम पंचायत अधिकारी अंकुर यादव, ग्राम विकास अधिकारी लालजी चौरसिया, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रानीमऊ सुनील मिश्रा, भानू प्रताप यादव,ग्राम प्रधान द्वारिकापुर हिमांशु निषाद,संतोष यादव, ग्राम प्रधान पचलो इस्तिखार अहमद,अवधेश यादव,पिंटू वर्मा,बब्लू खाँ चन्द्रामऊ,गंगा कनोजिया,परमानन्द शुक्ला,ग्राम प्रधान भवानीपुर दुर्गा प्रसाद रावत आदि प्रधानों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें मुबारकबाद दिया है। ग्रामप्रधान को देश रत्न अवार्ड प्रधानों में खुशी