उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किये गए सराहनीय कार्यों का विवरण

84

  1. जनपद खीरी: थाना भीरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मैलानी तिराहा से अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए 02 शातिर वाहन चोरों- अंकित मौर्य निवासी ग्राम रामलक्षना थाना भीरा जिला खीरी व मेंहदी निवासी ग्राम हाशिमटांडा थाना भीरा जिला खीरी को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तगण के कब्जे/निशांदेही से चोरी की 07 मोटरसाइकिलें, 05 पत्ते नशीला गोली एल्प्राजोल के, 02 देशी तमंचे एवं कारतूस बरामद किया गया है.
  2. जनपद अमेठी: थाना गौरीगंज पुलिस द्वारा 24 घण्टे में लूट का खुलासा करते हुए एक मोटरसाइकिल पर सवार अभियुक्त अमित तिवारी निवासी ग्राम ककवा थाना अमेठी जनपद अमेठी को ग्राम अर्जुनपुर के पास से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के कब्जे से लूट के 30000₹ नगद, 01 चोरी की ग्लैमर मोटरसाइकिल,01 तमंचा, कारतूस बरामद किया गया है.
  3. जनपद शामली: थाना आदर्श मंडी पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा 25000₹ के इनामिया अन्तर्जनपदीय अपराधी अतुल उर्फ साहिल उर्फ रफ्तार निवासी ग्राम बहावड़ी थाना कोतवाली जनपद शामली को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है.अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा, कारतूस एवं रंगदारी मांगने की धमकी भरा पत्र आदि बरामद हुआ है. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध करीब 01 दर्जन चोरी, लूट, छिनैती सहित गैरकानूनी असलाह रखे जाने के अभियोग दर्ज है.
  4. जनपद शामली: थाना बाबरी पुलिस द्वारा लूट के मुकदमे में वांछित व 25000₹ के इनामिया अन्तर्जनपदीय लुटेरे अपराधी मुन्ना निवासी ग्राम भैंसानी थाना थानाभवन शामली को गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है.
  5. जनपद सीतापुर: थाना बिसवां पुलिस दिनाँक 30.11.2021 को घर में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 04 शातिर चोरों- योगेन्द्र लोनिया, धर्मेसुर, रंजीत पासी व गया प्रसाद वर्मा उर्फ टिल्लू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. अभियुक्तगण के कब्जे थाना बिसवां व थाना लहरपुर क्षेत्र में हुई चोरियों के सोने चाँदी को जेवरात, 10000₹ नगद, 02 तंमचा, कारतूस व 02 चाकू बरामद किये गए हैं.
  6. जनपद एटा: थाना कोतवाली नगर पर दर्ज वर्ष 2021 के नाबालिग से दुष्कर्म के मुकदमे में मानीटरिंग सेल व अभियोजन की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप अभियुक्त अशोक निवासी कांशीराम आवास कालोनी थाना कोतवाली नगर जिला एटा को दोषी पाते हुए न्यायालय स्पेशल जज पोक्सो-2 एटा द्वारा 20 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 60000₹ के अर्थदंड से दंडित किया गया है.
  7. जनपद हरदोई: थाना बेनीगंज पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के मुकदमे में वांछित व 20000₹ के इनामिया अभियुक्त सतीश निवासी ग्राम अहराँवां थाना कछौना जनपद हरदोई को नगवा मोड़ के पास संडीला रोड से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. अभियुक्त के कब्जे से 01 देसी अद्धी 12 बोर व कारतूस बरामद किए गए हैं.
  8. जनपद शाहजहांपुर: थाना सदर बाजार पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर निगोही रोड की तरफ से कार से आ रहे 02 शातिर मादक पदार्थ तस्करों- तौफीक निवासी ग्राम केयुना सादीपुर थाना भमोरा जनपद बरेली व लतीफ अहमद निवासी मोहल्ला तकिया कस्बा व थाना वजीरगंज जनपद बदायूं को पंचपीर के पास से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के कब्जे से 01 मारुति वैगनआर कार, 200 ग्राम स्मैक कीमत लगभग 80 लाख रुपये व 02 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.
  9. जनपद बस्ती: थाना पुरानी बस्ती पुलिस द्वारा नकली पनीर बनाने के मुकदमे में वांछित व 25000₹ के इनामिया अभियुक्त संजय कुमार निवासी जमुआ थाना करंडा जनपद गाजीपुर को नंदू पेट्रोल पंप के पास पॉलिटेक्निक चौराहा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है.
  10. जनपद अमरोहा: थाना डिडौली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा गोकशी के मुकदमे में वांछित चल रहे 25000₹ के शातिर इनामिया अपराधी रईस उर्फ बबलू निवासी ग्राम मंसूरपुर थाना असमोली जनपद संभल के साथ सम्भल रोड पर हुई मुठभेड़ में गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार किया गया है जबकि अभियुक्त की गोली से मुख्य आरक्षी देवेंद्र सिंह भी घायल हुए हैं. अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा, कारतूस तथा 01 मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर बरामद की गई है.
  11. जनपद मुज़फ्फरनगर: थाना मीरापुर पुलिस द्वारा 02 शातिर ट्रांसफॉर्मर चोर अभियुक्तगण- रणदीप उर्फ रणधीर निवासी मेहरमती गणेशपुर थाना सरधना जनपद मेरठ व फैजान निवासी पावली खास थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ को उपाध्याय कैंटीन से गिरफ्तार कर थाना मीरापुर पर पंजीकृत अभियोगों 03 विद्युत अधिनियम के मुकदमों का सफल अनावरण किया गया है. अभियुक्तगण के कब्जे से 04 बिजली ट्रांसफार्मर एलमुनियम कोर, 15 किलो ट्रांसफार्मर एलुमिनियम पत्ती, 07 लीटर बिजली ट्रांसफार्मर का तेल व 01 मोटरसाइकिल बिना नंबरप्लेट की बरामद हुई है.