उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किए गए कार्यों का विवरण

100
  1. जनपद देवरिया :- थाना रामपुर कारखाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पाण्डेय चक चौराहे के पास से एक ट्रक सवार दो शातिर शराब तस्कर- मो. तारिफ निवासी माजिदपुरम थाना कोतवाली जनपद हापुड़ व अफरोज निवासी मसूरी जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार कर ट्रक से टिशू पेपर के बन्डल के नीचे छिपाकर रखी गयी हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू की 750 एमएल की 61 पेटी, 375 एमएल की 158 पेटी, 180 एमएल की 46 पेटी तथा मैक डाॅवेल की 750 एमएल की 21 पेटी, 375 एमएल की 172 पेटी, 180 एमएल की 72 पेटी कुल 530 पेटी अनुमानित कीमत लगभग 38 लाख रूपये बरामद किया गया है.
  2. जनपद फिरोजाबाद:- थाना उत्तर पुलिस व क्राइम ब्रांच द्वारा मादक पदार्थों का ज़िले का सबसे बड़ा तस्कर व सटोरिया थाना रसूलपुर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी जाबिर निवासी ग़ालिब नगर थाना रसूलपुर को मुखबिर की सूचना पर रैहना पुलिया के पास से गिरफ़्तार किया गया है. इसके कब्जे से 500 ग्राम से अधिक मात्रा की हेरोइन अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपये, 05 किलोग्राम अवैध गांजा कीमत 50000₹ व 01 मोटर साइकिल बरामद किया गया है.
  3. जनपद बिजनौर:- थाना अफजलगढ़ क्षेत्र में दिनांक 05.02.2021 को बंद पड़े घर का ताला तोड़कर हुई चोरी के संबंध में दर्ज मुकदमे का खुलासा करते हुए सरकारी अस्पताल अफजलगढ़ के पास से मुखबिर की सूचना पर शातिर चोरों मोहम्मद याकूब उर्फ मुन्ना निवासी मोहल्ला बेगम सराय कस्बा व थाना अफजलगढ़ जनपद बिजनौर व शोएब निवासी मोहल्ला नेजोसराय कस्बा व थाना अफजलगढ़ जनपद बिजनौर को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 1130 प्रतिबंधित अल्प्राजोम नशीली गोलियां, 200000₹ नगद, सोने व चांदी के आभूषण एवं अन्य चोरी गया माल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है.
  4. जनपद बलिया:- थाना सुखपुरा पुलिस द्वारा रतसड़ रजवाह नहर पुलिया ग्राम पचोखरा से गैंगस्टर एक्ट के वांछित व 15000-15000₹ के इनामिया 03 अभियुक्तगण गोरख कुमार व अवधेश चौरसिया निवासीगण महावीर स्थान थाना सिकंदरपुर जनपद बलिया व रमेश कुमार निवासी सिवान कला थाना सिकंदरपुर जनपद बलिया को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
  5. जनपद सोनभद्र:- थाना विंढमगंज पुलिस व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर उड़ीसा से मारुति स्विफ्ट कार द्वारा मादक पदार्थ लेकर आ रहे दो शातिर तस्करों- प्रियांशु श्रीवास्तव निवासी बनकटा थाना कोतवाली जनपद बलिया व मनीष गिरी निवासी गांव नगरी थाना सुखपुरा जनपद बलिया को रीवा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 39 पर से गिरफ्तार करते हुए कार की डिक्की में रखे गांजे के 03 बोरे वजन करीब 74 किलो अनुमानित मूल्य 800000₹ बरामद करने में सफलता प्राप्त की है.
  6. यूपी एसटीएफ:- लखनऊ द्वारा विभिन्न प्रदेशों में टावर लगवाने, उद्योग लगवाने, डूडा लोन दिलाने, बालिका समृद्धि योजना, पीएम फसल बीमा योजना, हेल्थ इंश्योरेंस, राष्ट्रीय कृषि ग्रामीण विकास योजना आदि के नाम पर झांसा देकर ठगी करने वाले गैंग के मास्टरमाइंड नवीन गिरी निवासी विनीत खंड गोमती नगर जनपद लखनऊ को रमईपुर तिराहा थाना बिधनू कानपुर नगर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. अभियुक्त के कब्जे से 02 मोबाइल फोन, कूटरचित दस्तावेज व डायरी, विभिन्न बैंकों की चेकबुक, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड आदि बरामद किया गया है. अभियुक्त द्वारा उपरोक्त योजनाओं में लोन दिलाने के नाम पर लोगों को झांसा देकर उनसे चेक मंगा कर ठगी किया करता हैं.
  7. जनपद हाथरस:- थाना सिकंदराराऊ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करते हुए 02 अभियुक्तगण बंटी उर्फ विकास पुंडीर निवासी वसई बाबस थाना सिकंदराराऊ जनपद हाथरस व विजय कुमार कश्यप निवासी सोनई थाना एका जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 01 कंटेनर गाड़ी में तस्करी किया जा रहा 53.16 किलोग्राम अवैध गांजा कीमत करीब 800000₹ व 02 मोबाइल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है.
  8. जनपद बहराइच:- थाना सुजौली पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम फकीरीपुर अंतर्गत बेलघाटवा नाला पुल के पास से चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 03 महिला अभियुक्तगण- सरस्वती सोनार, झरना थापा व लक्ष्मी गोतामे निवासीगण थाना लाली बाजार जिला बर्दिया नेपाल राज्य को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से कुल 18.500 ग्राम किलोग्राम चरस अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 54 करोड रुपए बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. अभियुक्तगण जंगल के रास्ते से नेपाल से बहराइच होकर वहां से उत्तराखंड जाने की फिराक में थे.
  9. कमिश्नरेट लखनऊ:- थाना इंदिरा नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर शिवाजीपुरम मोहल्ले से बंद घरों के ताले तोड़कर चोरी करने वाले अपाचे मोटरसाइकिल सवार गिरोह के नकबजन/चोर अभियुक्तगण सिराज अहमद निवासी रायपुर भिटौली खुर्द थाना मड़ियांव लखनऊ धीरज मिश्रा निवासी ग्राम मिसरौली थाना गोसाईगंज जिला सुल्तानपुर व आदित्य सिंह निवासी ग्राम कोहीडडिया थाना कादीपुर जिला सुल्तानपुर को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 54922₹ नगद, लगभग 35 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात, 02 मोटरसाइकिल व ताला तोड़ने के उपकरण बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार सिराज अहमद पर 2 दर्जन से अधिक मुकदमे पूर्व के दर्ज हैं.
  10. जनपद अमरोहा:- थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा कांठ रोड बायपास तिराहा से चेकिंग के दौरान एक कार सवार 04 शातिर जालसाज अभियुक्तगण- नजरुल हसन निवासी सीकरी मिलक थाना कुंदरकी मुरादाबाद, डॉक्टर नफीस अहमद सैफी निवासी कमालपुर फतेहाबाद थाना कुंदरकी मुरादाबाद, अरविंद कुमार व कामिल तेली निवासीगण निकट चामुंडा मंदिर थाना अमरोहा जनपद अमरोहा को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 7 लाख रुपये मूल्य के 500-500₹ के नकली नोट, 01 लैपटॉप, 01 लेमिनेशन/कटर मशीन, 02 प्रिंटर, 01 नोट गिनने की मशीन, नोट छापने के उपकरण, 25 एटीएम कार्ड, 04 मोबाइल फोन व 11500₹ नगद बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. अभियुक्तगण नकली नोट व जाली/क्लोन चेक बना कर अवैध रूप से धन अर्जित करने का काम करते हैं.