मेरी प्यारी गौरेया मुहिम का संचालक

125

लखनऊ।  प्रभागीय वनाधिकारी, अवध वन प्रभाग, लखनऊ डा0 रवि कुमार सिंह ने बताया कि डी0एफ0ओ0, लखनऊ डा0 रवि कुमार सिंह अवध वन प्रभाग, लखनऊ के अन्तर्गत वन अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जीरो टालरेन्स नीति अपनाते हुए अधीनस्थ क्षेत्रीय वन अधिकारियों सहित वन सुरक्षा बल की टीम को नियमित रूप से प्रभावी गष्त, औचक छापामार कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये जिसके क्रम में वन सुरक्षा बल की टीम द्वारा एक सप्ताह में कई वाहनों को प्रतिबंधित प्रजाति के प्रकाश्ठ का अवैध ढुलान करते हुए पकड़ा गया तथा अभियुक्तों के विरूद्ध विभागीय वैधानिक कार्यवाही की गयी तथा प्रतिबंधित प्रजाति के वृ़क्षों का अवैध कटान को मौके पर जाकर विफल किया गया। प्रभारी वन सुरक्षा बल की टीम द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण निम्न प्रकार हैः-
1. थाना माल के ग्राम तिलुसवा के पास पिकप वाहन रजिस्ट्रेषन संख्या-यूपी-32-एल.एम.-1722 को आम प्रकाश्ठ का अवैध अभिवहन करते हुए पकड़ा गया तथा अभियुक्त मुन्ना सिंह पुत्र विक्रम निवासी, तिलुसवा,  थाना मलिहाबाद लखनऊ एवं अभियुक्त इरफान पुत्र इस्लाम, निवासी, रहीमाबाद, थाना मलिहाबाद के विरूद्ध विभागीय वैधानिक कार्यवाही करते हुए पिकप को विभागीय अभिरक्षा में लिया गया।
2. माल इटौंजा मार्ग, सैदापुर चौराहे के पास से ट्रक वाहन रजिस्ट्रेषन संख्या-यूपी-31-टी-1861 को मिश्रित प्रतिबंधित प्रजाति के प्रकाश्ठ का अवैध अभिवहन करते हुए पकड़ा गया तथा अभियुक्त इसराइल पुत्र वसीम, निवासी, दतेलीकलां, लखीमपुर खीरी के विरूद्ध विभागीय वैधानिक कार्यवाही करते हुए ट्रक को विभागीय अभिरक्षा में लिया गया।
3. माल दुबग्गा मार्ग जेहटा चौराहे के पास पिकप वाहन रजिस्ट्रेषन संख्या-यूपी-32-सी.जेड-7560 को आम प्रकाश्ठ का अवैध अभिवहन करते हुए पकड़ा गया तथा अभियुक्त रामबाबू पुत्र छोटकऊ निवासी, मसीढ़ा हमीर, थाना माल, लखनऊ के विरूद्ध विभागीय वैधानिक कार्यवाही करते हुए पिकप को विभागीय अभिरक्षा में लिया गया।
4. काकोरी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत चिलौली गांव के पास पिकप वाहन रजिस्ट्रेषन संख्या-यूपी-32-सी.जेड.-8987 को आम प्रकाश्ठ का अवैध अभिवहन करते हुए पकड़ा गया तथा अभियुक्त सलमान पुत्र नसीर अहमद निवासी, हाता हजरत साहब, काकोरी, लखनऊ के विरूद्ध विभागीय वैधानिक कार्यवाही करते हुए पिकप को विभागीय अभिरक्षा में लिया गया।
5. रूपखेड़ा पुलिया, माल, लखनऊ के पास पिकप वाहन रजिस्ट्रेषन संख्या-यूपी-30-टी-1898 को आम प्रकाश्ठ का अवैध अभिवहन करते हुए पकड़ा गया तथा अभियुक्त विद्यासागर पुत्र बाबूराम, निवासी, केडौरा,  थाना माल, लखनऊ के विरूद्ध विभागीय वैधानिक कार्यवाही करते हुए पिकप को विभागीय अभिरक्षा में लिया गया।
6. बक्षी का तालाब रेलवे स्टेषन के पीछे वृक्षों का अवैध कटान किया जा रहा था जिसे वन सुरक्षा बल की टीम के सहयोग से बक्षी का तालाब रेंज के वनकर्मियों द्वारा मय प्रकाश्ठ डी.सी.एम. वाहन रजिस्ट्रेषन संख्या-यूपी-32-ए.एन.-5941 को मौके से पकड़कर विभागीय अभिरक्षा में लिया गया तथा अभियुक्त ताहिर अली पुत्र षौकत अली, निवासी आलमनगर, थाना तालकटोरा, लखनऊ एवं दीन दयाल गुप्ता पुत्र अज्ञात अर्ष टिम्बर टेªेडर्स निवासी साठा फिटा रोड, जानकीपुरम, लखनऊ के विरूद्ध विभागीय वैधानिक कार्यवाही की गयी।  
उपर्युक्त प्रवर्तन कार्यवाही में वन सुरक्षा बल प्रभारी, श्री सतीष वर्मा, वन दरोगा श्री अमित सिंह,   वन दरोगा श्री मुकद्दर अली, वन रक्षक श्री मुबारक सम्मिलित रहे।

प्रभागीय वनाधिकारी, अवध वन प्रभाग, लखनऊ डा0 रवि कुमार सिंह ने बताया कि जनपद लखनऊ के राजाजीपुरम ए-ब्लाक स्थित लखनऊ पब्लिक स्कूल में मेरी प्यारी गौरेया मुहिम द्वारा नन्ही गौरेया के संरक्षण प्रति आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में डी0एफ0ओ0, लखनऊ डा0 रवि कुमार सिंह ने छात्र छात्रओं को नन्ही गौरेया संरक्षण की षपथ दिलाई। छात्र छात्राओं को नन्ही गौरेया के पानी के लिए मिट्टी का पात्र, काकून के पैकेट व कृत्रिम घोंसले का वितरण किया गया।मेरी प्यारी गौरेया मुहिम संचालक पक्षी प्रेमी महेश साहू ने डी0एफ0ओ0 लखनऊ, डा0 रवि कुमार सिंह व विद्यालय की प्रधानाचार्या भारती गोसाई का पौधा भेंट कर स्वागत किया। डी0एफ0ओ0 लखनऊ, डा0 रवि कुमार सिंह ने छात्र छात्रओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि नन्ही गौरेया का पर्यावरण में अपना महत्व है, गौरेया पक्षी उन कीटों को खाती है जो हम सबके लिए नुकसानदायक हैं। मनुश्य पेड़ों की कटाई करने लगा और समय के साथ-साथ गौरेया की प्रजाति नश्ट होने लगी। गौरेया ज्यादातर पेड़ों पर अपना घोसला बनाकर रहती थी लेकिन पेड़ों की कटाई होने से वो अपना घोसला नहीं बना पाती हैं और उनकेा रहने क लिए उचित जगह नहीं मिल रही हैं। कई लोग अपने खेती के फसलों पर हानिकारक दवाइयों का उपयोग करते हैं तो कीड़ों को खाने से उनकी मृत्यु होने लगी है। पर्यावरण प्रदूशित होने के कारण भी गौरेया की प्रजाति नष्ट हो रही है। इन पक्षियों की प्रजाति विलुप्त होने के कारण प्रकृति की सुंदरता गायब हो रही है। नन्ही गौरेया संरक्षण की प्रति सभी को आगे आना होगा। इस मौके पर क्षेत्रीय वन अधिकारी, षहरी आरिफ जमाल खॉ, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, विनीत प्रकाष श्रीवास्तव, वन दरोगा, शिवम यादव, रामधीरज यादव, वन रक्षक सहित विद्यालय के अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।