अष्टमी से नवमी तक मेले में रहेगी भीड़-जिलाधिकारी

92

अयोध्या। रामनवमी मेले के दृष्टिगत बेहतर ढंग से आयोजन करने हेतु जिलाधिकारी नितीश कुमार ने सुविधापूर्ण सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत मेला क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थलों का नगर आयुक्त विशाल सिंह के साथ भ्रमण किया। समस्त तैयारियों को अंतिम रूप देने, इस दौरान मेला क्षेत्र में बनाये गये शौचालय, पेयजल हेतु वाटर कूलर की क्रियाशीलता, साफ सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। अधिकारियों द्वारा पर्यटन विभाग द्वारा बनाये गये शौचालय यथा हनुमान गुफा के पास नवनिर्मित शौचालय, रामेश्वरम होटल के सामने नवनिर्मित शौचालय आदि का जायजा लिया तथा पर्यटन विभाग द्वारा बनाये गये समस्त 17 शौचालयों को प्रत्येक दशा में आज ही क्रियाशील करने का निर्देश दिया। नयाघाट से लेकर पीएनबी मोड़ होते हुये रेलवे स्टेशन अयोध्या के पास स्थित सार्वजनिक सुलभ शौचालय का भी निरीक्षण किया। मेले के दृष्टिगत समस्त शौचालयों में नियमित साफ सफाई सुनिश्चित करने तथा प्रत्येक शौचालय पर पर्याप्त पानी की व्यवस्था, शौचालय कर्मी की व्यवस्था करने हेतु नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया। सार्वजनिक सुलभ शौचालय पर सूचना एवं रेट बोर्ड भी लगाने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी, नगर आयुक्त द्वारा अगले चरण में पौराणिक स्थल की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान मणिपर्वत का भी निरीक्षण किया वहां पर बेहतर साफ सफाई करने, सुविधा प्रदान करने, सुरक्षा सम्बंधी आवश्यक व्यवस्था बेहतर बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस अवसर पर नगर आयुक्त के अलावा अपर नगर आयुक्त सच्चिदानन्द, सहायक नगर आयुक्त हरिश्चन्द्र सिंह, उपनिदेशक सूचना/प्रभारी मुख्यमंत्री मीडिया परिसर डा0 मुरलीधर सिंह, उपनिदेशक पर्यटन, सहायक नगर आयुक्त सहित राजकीय निर्माण निगम, पीडब्लूडी, नगर निगम के अनेक अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।


जिलाधिकारी द्वारा प्रचार प्रसार के लिए आम जनमानस की सुविधा एवं मनोरंजन के दृष्टि को ध्यान में रखते हुये सूचना निदेशालय से प्राप्त होर्डिंग्स आदि को लगाने हेतु बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया, जिससे कि रामनवमी के त्यौहार को आम जनमानस में बेहतर ढंग से दिखाया जा सकें। इसके लिए अभी शहर में लगभग 26 की संख्या में एलईडी वाहन/डिस्प्ले बोर्ड लगाये गये है। इन पर राज्य सरकार के विकास कार्यक्रमों के साथ भगवान राम के चरित्र पर आधारित कार्यक्रमों आदि को प्रसारण करने का भी उपनिदेशक सूचना से अपेक्षित कार्यवाही करने को कहा तथा यह भी कहा कि अष्टमी से लेकर नवमी तक व्यापक मेले में भीड़ रहेगी इस भीड़ को मनोरंजन हेतु एवं निकासी हेतु आवश्यक व्यवस्थायें किया जाय एवं आदि जो पुलिस विभाग द्वारा ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है उसको आज रात्रि 10 बजे से समयबद्वता के साथ अमल में लाया जाय। जिलाधिकारी ने सामान्य प्रशासन, नगर विकास, स्वास्थ्य, पुलिस प्रशासन एवं आवश्यक सेवा प्रदाता विभागों से विभाग के मौके पर तैनात अधिकारियों से बेहतर ताल-मेल एवं समन्वय बनाने के भी निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि मेला के सम्बंध में पत्रकारों द्वारा सूचना मांगी जा रही हो तो सम्बंधित विभाग के अधिकारी जैसे नगर निगम, स्वास्थ्य, पुलिस विभाग आदि विभागों के अधिकारी मीडिया को सीधे एवं उपनिदेशक सूचना के माध्यम से उपलब्ध करायें जिससे आम जनता में मेले के प्रति पूर्ण रूप से सूचनाओं की जानकारी हो सकें।