जिलाधिकारी ने ओमिक्रोन के दृष्टिगत विशेष सर्तकता के दिये निर्देश

77

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वेरिएंट आफ कंसर्न वर्गीकृत किये गये कोविड-19 वायरस के नये वेरिएंट-बी.1.1.529 (ओमिक्रोन) के दृष्टिगत विशेष सर्तकता बरते जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी की संयुक्त टीम को जनपद के रेलवे स्टेशन एवं बस स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के सम्बंध में कोविड की सैम्पलिंग की व्यवस्था एवं मेडिकल टीम की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। इसके साथ ही वरिष्ठ अधिकारीगण एवं जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा समय-समय पर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया जाय एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम से समन्वय स्थापित कर पर्याप्त मेडिकल टीम की व्यवस्था तथा कोविड सैम्पलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जनपद के भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों, पर्यटन स्थलों एवं सरकारी भवनों में थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था सक्रिय की जाय। कोविड टेस्ट के दौरान पाॅजिटीव पाये जाने वाले व्यक्तियों को तुरंत कोविड प्रोटोकाल के तहत चिकित्सा सुविधा प्रदान कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर कोविड अप्रोप्रियेट बिहेवियर जैसे सामाजिक दूरी, मास्क पहनना एवं हाथों को सेनेटाइज करना आदि का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया एवं कराया जाय।