जिलाधिकारी ने नौतनवा तहसील का किया निरीक्षण

106

सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज – जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार ने नौतनवा तहसील की कार्य ब्यवस्थाओं का सामान्य प्रसूचना, न्यायालय की पुराने वादो का निस्तारण,राजस्व संग्रह,राजस्व अभिलेखागार,भूलेख कार्य,विविध प्रशासनिक कार्यो का निरीक्षण किया गया ।

अभिलेखागार में करमहवा बसन्तपुर, 1407 से 1412 तक का फसली खसरा देखा । आर-6 का कम्पयूटर व खतौनी गाटा संखया 352 का मिलान कराया। खतौनी प्राप्ती का निरीक्षण कर निर्देश दिया कि किसी किसान से अवैध वसूली व परेशान नही किया जाना चाहिए । निरीक्षण में एस0डी0एम0प्रदोप कुमार,तहसीलदार अशोक कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।

नौतनवा तहसील का मौका मुआइना करते जिलाधिकारी

कार्यालय पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज, दिनांक -फरवरी 02, 2021 एंटी रोमियो टीम द्वारा की गई कार्यवाही-

एंटी रोमियो टीम महिला आरक्षी लक्ष्मी मिश्रा व महिला आरक्षी साधना द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर थाना कोतवाली क्षेत्र में भीड़-भाड़ वाले जगहों पर 155 लोगों को चेक किया गया तथा 05 मनचले व शोहदे किस्म के व्यक्तियों को चेतावनी देकर छोड़ा गया तथा हिदायत दी गई की बिना किसी कारण के बाजारों, चौराहों के आसपास दुबारा घूमते हुए पाए जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

तहसील नौतनवां में आयोजित तहसील दिवस में पहुंचकर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा वहां मौजूद संबंधित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।इस दौरान जिलाधिकारी महराजगंज व पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने समस्त पुलिस एवं राजस्व अधिकारी/ कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद में जमीनी विवाद चिह्नित कराएं और राजस्व टीम के साथ ही पुलिस निस्तारण के लिए मौके पर जाएं।उपरोक्त के क्रम आज दिनांक-02-02-2021 को पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद महराजगंज द्वारा थाना सिन्दुरिया का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने परिसर व कार्यालय की साफ सफाई का जायजा लिया।

महोदय ने इसके बाद थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों, अपराध रजिस्टर, आंगतुक रजिस्टर, मालखाना, महिला व पुरूष हवालात का निरीक्षण कर वहां की स्थितियों की जानकारी ली। अभिलेखों के उचित रख रखाव के लिए उन्होने थाना प्रभारी को निर्देशित किया।आगंतुक रजिस्टर में अंकित शिकायतों के विषय में जानकारी लेने के बाद उनके निस्तारण की स्थितियों की पूंछतांछ की। उन्होंने पुलिस कर्मियों को थाने में आने वाले आगंतुकों के साथ शालीनता पूर्वक विनम्र व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर तत्काल उनपर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।

कार्यालय के निरीक्षण के बाद महोदय द्वारा वहां स्थित मेस में जाकर भोजन की गुणवत्ता को परखा। मेस में बनने वाले भोजन को साफ व स्वच्छ रखने के साथ उन्होंने पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने को आदेशित किया गया।