जिलाधिकारी ने राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय/कोविड एल-२ चिकित्सालय का निरीक्षण

91

अयोध्या- जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय/कोविड एल-२ चिकित्सालय, दर्शन नगर का भ्रमण कर भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य व उन्हें उपलब्ध कराई जा चिकित्सीय सुविधाओं का अवलोकन किया।


इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्राचार्य डॉॉ0 विजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अरविंद कुमार सिंह व कोविड-19 प्रभारी डॉ अरविंद कुमार सिंह से भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य की स्थिति को जाना तथा चिकित्सकों द्वारा समय-समय पर प्रत्येक वार्ड का भ्रमण करने तथा प्रत्येक मरीज का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कर बेहतर इलाज करने, समय पर गुणवत्तापूर्ण भोजन व नाश्ता उपलब्ध कराने, सभी वार्ड एवं शौचालय की नियमित साफ-सफाई कराते रहने के निर्देश दिए।

उन्होंने प्राचार्य व सीएमएस को साफ सफाई की स्थिति की स्वयं भी चेक करते रहने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्राचार्य ने बताया कि चिकित्सालय में पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन उपलब्ध है तथा 140 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और आ रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों ने पाइप लाइन के द्वारा ऑक्सीजन सप्लाई हेतु निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट संबंधी सिविल कार्यों का भी निरीक्षण किया गया तथा ऑक्सीजन प्लांट को संचालित कराए जाने संबंधी समस्त कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह सहित अन्य संबंधित चिकित्सक भी उपस्थित रहे।