DM/SP ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

33
DM/SP ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
DM/SP ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

डीएम व एसपी ने 04 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मूलभूत व्यवस्थाओं का लिया जायजा। डीएम व एसपी ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल एवं मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शातिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये 04 मतदान केन्द्रों क्रमशः मॉडल प्राइमरी स्कूल विकरा, उच्च प्राथमिक विद्यालय भावनपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय सबलगढ़ डेरवा, प्राथमिक विद्यालय डेरवा स्थलीय निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने बीएलओ, ग्राम प्रधान, खण्ड विकास अधिकारी से कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन में शत् प्रतिशत मतदान करने हेतु लोगों के मध्य जाकर मतदान करने हेतु प्रेरित करें जिससे सभी मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होने यह भी कहा कि यदि किसी मदताता का नाम मतदाता सूची में छूट गया है तो उनसे जानकारी प्राप्त कर छूटे हुये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वायें।

निरीक्षण के दौरान डीएम, एसपी ने मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी, रैम्प, शौचालय, छांव, रंगाई-पुताई आदि मूलभूत व्यवस्थायें को देखा एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मतदान केन्द्र उच्च प्राथमिक विद्यालय भावनपुर को मॉडल बूथ बनाने हेतु खण्ड विकास अधिकारी बिहार को निर्देशित किया एवं उपस्थित बीएलओ से मतदाता सूची के सम्बन्ध मेंं जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों व खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण करते रहे एवं सतर्क दृष्टि बनाये रखें। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों से शस्त्र लाइसेन्धारकों, हिस्ट्रीशीटर व अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं की जानकारी ली और निर्देशित किया कि शस्त्र लाइसेन्सधारकों के शस्त्र को जमा कराया जाये। डीएम, एसपी एवं सीडीओ ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु डेरवा बाजार होते हुये उच्च प्राथमिक विद्यालय भावनपुर, प्राथमिक विद्यालय डेरवा तक फ्लैग मार्च किया और ग्रामवासियों से कहा कि निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें, किसी भी प्रकार की विवाद की स्थिति उत्पन्न न होने दें। डीएम व एसपी ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण