खिलाड़ी को दायरे में बांधकर न रखें-योगी

93
खिलाड़ी को दायरे में बांधकर न रखें-योगी
खिलाड़ी को दायरे में बांधकर न रखें-योगी

खिलाड़ी को किसी संकीर्ण दायरे में बांधकर न रखें। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इस नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के कुशल खिलाड़ियों के साथ देश के अलग-अलग राज्यों से भी कुशल खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश पुलिस बल का हिस्सा बनाया जा रहा है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भारत, श्रेष्ठ भारत का वह भाग है जिसके तहत खिलाड़ी की उन भावनाओं को सम्मान देना है जो अपने लिए नहीं, देश के लिए खेलता है। पूरे देश से वह उम्मीद भी रखता है कि पूरा देश उसके बारे में सोंचे। यह पहली बार नहीं है, याद कीजिए टोक्यो ओलंपिक या पैरालंपिक में जिन खिलाड़ियों ने देश के लिए मेडल जीते थे, वे चाहे देश में किसी भी राज्य के हों, उन सभी को हमने सम्मान दिया था और नकद राशि भी उपलब्ध कराई थी। हमारा मानना है कि खिलाड़ी देश के लिए खेलता है। उसकी मेहनत और परिश्रम का परिणाम वैश्विक मंच पर देश की शक्ति और सामर्थ्य के रूप में देखने को मिलता है तो स्वाभाविक रूप से इस समाज की भी सामूहिक जिम्मेदारी बनती है कि खिलाड़ी को किसी संकीर्ण दायरे में बांधकर न रखें। उत्तर प्रदेश पुलिस बल ने इसी विराट ह्दय का परिचय दिया है और 233 खिलाड़ियों को नियुक्ति की प्रक्रिया से जोड़कर उन्हें सम्मान देने का कार्य किया है। खिलाड़ी को दायरे में बांधकर न रखें-योगी

ग्राम पंचायतों को बना रहे खेलकूद की गतिविधियों का केंद्र


मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा खेलकूद के अनेक कार्यक्रम घोषित किए जा रहे हैं। हर गांव में खेल का मैदान हो, ओपन जिम का निर्माण हो। यहां बच्चे प्रैक्टिस करें। खेल के मैदानों में खेल गतिविधियों में जुड़ें। इसके लिए हर ग्राम पंचायत में युवक मंगल दल और महिला मंगल दल गठित करके उन्हें भी स्पोर्ट्स की किट उपलब्ध कराई जा रही है। अब तक 65 हजार युवक एवं महिला मंगल दलों को स्पोर्ट्स किट उपलब्ध कराई जा चुकी है। हमारा प्रयास है कि हर युवक एवं महिला मंगल दल को स्पोर्ट्स किट उपलब्ध करवा करके खेलकूद की गतिविधियों का केंद्र बिंदु ग्राम पंचायत को बनाएंगे। यहां से प्रतिभाएं तराशी जाएंगी। फिर प्रतियोगिता को बढ़ाने का क्रम विकास खंड स्तर पर मिनी स्टेडियम तक और जिले के स्टेडियम में पहुंचेगा। प्रदेश के अंदर दो इंटरनेशनल स्टेडियम हैं और इसकी संख्या में बढ़ोतरी की तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है। वाराणसी में इस पर कार्य प्रारंभ हो चुका है। ये चीजें दिखाती हैं कि खेलकूद की गतिविधियों और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। खिलाड़ी को दायरे में बांधकर न रखें-योगी