मुख्यमंत्री के हाथों खिलाड़ियों को मिला नियुक्ति पत्र

87
मुख्यमंत्री के हाथों खिलाड़ियों को मिला नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री के हाथों खिलाड़ियों को मिला नियुक्ति पत्र


मुख्यमंत्री योगी ने खिलाड़ियों को यूपी सरकार की ओर से दी जा रही मदद के विषय में बताया कि सरकारी नौकरियों में राजपत्रित अधिकारियों से लेकर पुलिस बल व अन्य विभागों का हिस्सा बनाने तक निरंतर कार्य कर रहे हैं। पदक विजेता खिलाड़ियों को दिया जा रहा नकद पुरस्कार।जो खिलाड़ी ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियाड या वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश के लिए मेडल जीतता है उसके लिए हमने अलग-अलग राशि का प्रावधान किया है। यही नहीं, ओलंपिक गेम्स में प्रतिभाग करने वाले प्रदेश के खिलाड़ी को प्रोत्साहन राशि के रूप में 10-10 लाख रुपये की सहायता भी उपलब्ध करवा रहे हैं।

कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स में यह राशि 5-5 लाख रुपये है। प्रदेश सरकार ने खेलों के प्रोत्साहन के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के पूर्व खिलाड़ियों को कोच के रूप में रखने के लिए, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को भी जनपद स्तर पर और विकास खंड स्तर पर कोच के रूप में रखने की एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। खिलाड़ियों की सुविधाओं में भी वृद्धि की है। उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार हर स्तर पर कार्य कर रही है।

कार्यक्रम में वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, पुलिस महानिदेशक विजय कुमार, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, विशेष पुलिस महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड रेणुका मिश्रा, खेल सचिव सुहास एल वाई एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

इन आरक्षियों को मुख्यमंत्री के हाथों मिला नियुक्ति पत्र
नेहा, मुजफ्फरनगर (शूटिंग)
मनीषा पाल, गाजियाबाद (शूटिंग)
अंकुर, मुजफ्फरनगर (शूटिंग)
पीयूष शर्मा, शामली (शूटिंग)
अनमोल अरोड़ा, दिल्ली (शूटिंग)
अग्रिमा त्रिपाठी, वाराणसी (वॉलीबाल)
आंचल तोमर, शामली (वॉलीबाल)
कुश सिंह, मऊ (वॉलीबाल)
अतुल सिंह, गोरखपुर (वॉलीबाल)
तनिष्क चौधरी, मुजफ्फरनगर (बास्केटबाल)
अन्नासूया सनथजी नाथ, केरल (बास्केटबाल)
बरखा सोनकर, वाराणसी (बास्केटबाल)
मनसा बीपी, मैसूर (बास्केटबाल)
मनाली बोरा, रघुराजनगर (बास्केटबाल)
दिग्विजय सिंह शेखावत, जयपुर (बास्केटबाल)
सहज कुमार पटेल, बडोदरा (बास्केटबाल)
रुचिका सिंह, गुरुग्राम (साइक्लिंग)
सहज बुरहान अली, मुरादाबाद (साइक्लिंग)
मंगेश कुमार संखवार, प्रयागराज (जिम्नास्टिक)
सनी सिंह, बलिया (जिम्नास्टिक)
शुभम सिंह, वाराणसी (हैंडबाल)
कमल, भिवानी (हैंडबाल)
तृप्ति मिश्रा, प्रतापगढ़ (हॉकी)
लोटला मैरी, विशाखापट्नम (हॉकी)
प्रतीक निगम, लखनऊ (हॉकी)
चंदन यादव, गाजीपुर (हॉकी)
मो. हारिश, प्रयागराज (हॉकी)
वर्षा तालियान, मेरठ (कबड्डी)
अर्चना, सोनीपत (कबड्डी)
निवेदिता पटेल, वाराणसी (कबड्डी)
शुभम कुमार, मुजफ्फरनगर (कबड्डी)
रिया वर्मा, हापुड़ (स्विमिंग)
वंदना साहनी, वाराणसी (स्विमिंग)
शुभम मिश्रा,उत्तर प्रदेश (स्विमिंग)
निशिका राय, गाजीपुर (ताइक्वांडो
मधु सिंह, मथुरा (ताइक्वांडो)
हर्ष कुमार, हरिद्वार (वाटर स्पोर्ट्स)
शोभित पांडे, देवरिया (वाटर स्पोर्ट्स)
सागर चौधरी, रुड़की (वाटर स्पोर्ट्स)
आदित्य सिंह, वाराणसी (वाटर स्पोर्ट्स)
हर्शिता सिंह, कौशांबी (कुश्ती)
तनु मलिक, उधम सिंह नगर (कुश्ती)
अनूप कुमार, गोरखपुर (कुश्ती)
अंकित, सोनीपत (कुश्ती)