जिला योजना समिति के लिए निर्वाचन

95

अयोध्या। जिला मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी (जिला योजना समिति) अनुज कुमार झा ने बताया कि अयोध्या में जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों में जिला योजना समिति के लिए अनुसूचित जाति महिला की 02 सदस्य, अनुसूचित जाति के 03 सदस्य, अन्य पिछडा वर्ग महिला की 02 सदस्य, अन्य पिछडा वर्ग के 04 सदस्यों, अनारक्षित महिला की 03 सदस्य तथा अनारक्षित के 07 सदस्यों को निर्वाचित किया जाना है। उन्होंने बताया कि जिला योजना समिति के सदस्य के लिए निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्र जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय/सहायक निर्वाचन अधिकारी को जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष पर दिनांक 27 अगस्त 2021 को पूर्वान्हन 11 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक दिया जा सकता है। नाम निर्देशन पत्रों की जांच का काम जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष पर 27 अगस्त को अपरान्ह 4 बजे से कार्य के समाप्ति तक किया जायेगा। यदि कोई उम्मीदवार अपनी उम्मीदवारी वापस लेना चाहता है तो वह दिनांक 31 अगस्त 2021 को पूर्वान्हन 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर वापस ले सकता है।

यदि निर्वाचन में मतदान आवश्यक हो तो मतदान दिनांक 3 सितम्बर 2021 को पूर्वान्हन 8 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। मतगणना दिनांक 3 सितम्बर 2021 को अपरान्ह 3 बजे से प्रारम्भ की जायेगी।  जिलाधिकारी ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र के प्रपत्र-2 (अनारक्षित वर्ग), प्रपत्र-2 (1) (अनारक्षित वर्ग महिला), प्रपत्र-2 (क) (अनुसूचित जाति), प्रपत्र-2क (1) (अनुसूचित जाति महिला), प्रपत्र-2 (ख) (अन्य पिछड़ा वर्ग), प्रपत्र-2ख (1) (अन्य पिछड़ा वर्ग महिला) हेतु दिनांक 21 अगस्त 2021 से 27 अगस्त 2021 को अपरान्ह 3 बजे तक सहायक निर्वाचन अधिकारी जिला योजना समिति के कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। जिला पंचायत सदस्यों में से जिला योजना समिति के निर्वाचन 2021 हेतु निर्वाचक नामावली का प्रकाशन कर दिया गया है।