रोजगार मेला 121 प्रतिभगियों का चयन

214
आईटीआई लखनऊ में 21 अक्टूबर को रोजगार मेला
आईटीआई लखनऊ में 21 अक्टूबर को रोजगार मेला

रोजगार मेला 121 प्रतिभगियों का चयन

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय का एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित। मेले में 280 प्रतिभगियों में 121 चयनित।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार मिश्रा

अयोध्या/भेलसर। तहसील रूदौली सभागार में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के आयोजित एक दिवसीय रोजगार मेले में बेरोजगारो को रोजगार का आश्वासन मिला। जानकारी के मुताबिक तहसील सभागार में बुधवार को रोजगार मेले का आयोजन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से आयोजित किया गया।भाजपा नेता विधायक पुत्र आलोक यादव ने दीप प्रज्वलित किया। इस मौके पर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अयोध्या के उपनिदेशक परमवीर कृष्णा ने कहा कि रोजगार मेले में टेक्निकल,नान टेक्निकल कार्मिकों के चयन के निजी क्षेत्र की पाँच कंपनियों ने भाग लिया है।

UP Budget-2023 योगी सरकार ने मेडिकल सेक्टर में खोला खजाना

मेले में हाईस्कूल से स्नाकोत्तर व विभिन्न डिप्लोमा धारक 18 से 45 वर्ष तक के युवाओं ने भाग लिया।कहा कि सरकार के हर हाथ को काम देने और बेरोजगारों को बेरोजगार देकर आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से विधान सभा रूदौली क्षेत्र में रोजगार मेला आयोजित किया गया।मेले में 280 प्रतिभगियों ने प्रतिभाग किया 121 चयनित बेरोजगारों को रोजगार दिया गया।कहा कि होली हर्ब्स में 32,ब्राइट फ्यूचर में 27,पीपल ट्री में 41,निमिया में 21 लोगों को चयनित किया गया।कुछ लोगों को नियुक्ति पत्र भी दिया गया है।इसके अलावा जी 4 एस के प्रतिनिधि नहीं आए। कंपनी के अनुरोध पर इस कंपनी के लिए रिज्यूम जमा किए गए हैं

मेले में आई टांडा खुलासा की शिखा कुमारी ने बताया आईटीआई किया है।होली हेर्ब्स में रिजीयूम जमा किया। अमराई गांव के रंजीत कुमार ने बताया रिज्यूम ले लिया गया है।कहा है कि दो से तीन दिन में कॉल कर बुलाया जाएगा। बताया कि विषय गत कोई बात नही की गई। न ही नियुक्ति पत्र दिया गया।इस मौके पर एसडीएम स्वप्निल यादव,तहसीलदार प्रज्ञा सिंह आदि मौजूद रहे। रोजगार मेला 121 प्रतिभगियों का चयन