ललितपुर में पर्यटन के साथ तेजी से बढ़ेगा रोजगार-योगी

97

बुंदेलखंड धरती का स्वर्ग बनने की ओर अग्रसर, हर घर पहुंचेगा आरओ का पानीललितपुर के लोगों को अपने जिले में मिलेगा बेहतर इलाज और युवाओं के डॉक्टर बनने का सपना होगा साकारसपा की जींस में गुंडागर्दी और संस्कार में भ्रष्टाचारललितपुर में पर्यटन के साथ तेजी से बढ़ेगा रोजगार।

हिमांशु दुबे

 आज बुंदेलखंड धरती का स्वर्ग बनने की ओर अग्रसर है। पहले यहां की सबसे बड़ी समस्या पानी की होती थी, महिलाओं व बेटियों को पानी के लिए दूर-दूर जाना पड़ता था। लेकिन अब हर घर नल योजना से पानी की कोई समस्या नहीं है। भविष्य में इस योजना से हर घर आरओ का पानी पहुंचेगा। ये बातें बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ललितपुर व महरौनी में आयोजित जनसभा में कहीं। उन्होंने कहा कि ललितपुर में पानी के साथ स्वास्थ्य सुविधा भी एक चिंता का विषय होता था पर हमारी सरकार ने यहां मेडिकल कॉलेज के निर्माण का काम शुरू कराया जिससे अब यहां के लोगों को बेहतर इलाज और युवाओं को डॉक्टर बनने के अवसर अपने जिले में ही मिलेंगे।उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में एक्सप्रेस वे, हाईवे, मेडिकल कॉलेज से प्रदेश का विकास हुआ है। ललितपुर को एयरपोर्ट की सुविधा जल्द मिलने वाली है। अब ललितपुर के लोगों के लिए दिल्ली दूर नहीं। महज एक घंटे में दिल्ली पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार में यहां पर माफिया लूट मचाते थे पर हमारी सरकार ने इन माफियाओं की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाने का काम किया। उन्होंने कहा कि जब केन बेतवा की नदियां जुड़ेंगी तब ललितपुर में पर्यटन के साथ रोजगार भी बढ़ेगा। उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार में लुटपाट होती थी तंमचों की फैक्ट्री लगती थी पर बीजेपी सरकार में डिफेंस कारीडोर बन रहा है। यहां के युवा तोप पर बैठकर दुश्मन की सीमा में घुसकर उनकों मुंह तोड़ जवाब देंगे तब बुंदेलखंड की धरती खिलखिला उठेगी।

तेजी से हो रहा बुंदेलखंड का विकास-

बीजेपी सरकार में एयरपोर्ट, सड़क, जल समेत डबल इंजन की सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से बुंदेलखंड का तेजी से विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि आज यहां सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को जूते मोजा, सर्दियों में स्वेटर, अच्छी यूनिफार्म मिल रही है। बीजेपी सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने साल 2017 में जो संकल्प लिया उसको पूरा किया और जो कह रहे हैं उसको करके दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि सपा के कार्यकाल में यूपी में वसूली होती थी। विकास के नाम पर सैफई खानदान का विकास होता था। कोरोना महामारी के दौरान हमारी सरकार ने जीवन के साथ जीविका बचाने का काम किया। कोरोना काल में ये सपा, बसपा व कांग्रेस ने वैक्सीन को लेकर भ्रामक प्रचार किया था। हमारी सरकार फ्री में वैक्सीन, टेस्ट, इलाज के साथ राशन की डबल डोज देने का काम भी कुशलतापूर्वक कर रही है। वैक्सीन को मोदी योगी वैक्सीन और भाजपा की वैक्सीन बताने वालों को बताने का वक्त आ गया है कि वोट मोदी-योगी वैक्सीन को ही मिलेगा। उन्होंने कहा कि सपा की जींस में गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार संस्कार में है ऐसे में ये क्या सेवा करेंगे? सेवा व समर्पण के मंत्र पर काम करने वाली बीजेपी सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास सबका विश्वास की नीति पर काम कर रही है।

किसानों के हित में बीजेपी ने किया काम-

प्रदेश के 86 लाख से अधिक किसानों का कर्ज माफ किया। उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधी के तहत ललितपुर के दो लाख 41 हजार से अधिक किसानों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में बंद कर दी गई दिव्यांगजन, विधवा निराश्रित महिला पेंशन को शुरू कर बीजेपी सरकार ने अब तक प्रदेश के 1 करोड़ पात्र लोगों को पेंशन की सुविधा दी है। उन्होंने बताया कि ललितपुर में 6000 दिव्यांगों, 20,000 को निराश्रित महिला पेंशन और 46,000 को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ मिला। ललितपुर में पीएम आवास योजना में 49,000 से अधिक लोगों को आवास दिया गया। पीएम आवास में सपा में 18000 लोगों को भी मकान नहीं दिया था। हमारी सरकार ने 43 लाख लोगों को मकान देने का काम किया।