11 माह पूर्व दफनाये गये शव का दुबारा पीएम कराने की कवायद

91

हैदरगंज थाना क्षेत्र के कोरोराघवपुर निवासी दलित करिया उर्फ कृष्ण कुमार पासी की 11 माह पूर्व दफनाये गये शव को खुदवाकर दुबारा पीएम कराने की कवायद फिर हुई तेज।

राम जनम यादव

अयोध्या – हैदरगंज थाना क्षेत्र के कोरोराघवपुर निवासी दलित करिया उर्फ कृष्ण कुमार पासी की संदिग्ध मौत के रहस्य से पर्दा हटाने को 11 माह पूर्व दफनाये गये शव को खुदवाकर दुबारा पोस्टमार्टम कराने की कवायद फिर तेज हो गई है। मृतक के भाई विश्राम सरोज की शिकायत पर अनुसूचित जाति जनजाति आयोग ने एस एस पी अयोध्या को इस आशय का पत्र जारी कर पीड़ित पक्ष को भी कार्यवाही के बारे में अवगत कराया है।सप्ताह भर पहले विसुही नदी के कछार पर दफनाये गये शव स्थल का इलाक़ाई पुलिस मौके पर पहुँच उसका स्थलीय चिन्हांकन भी कर चुकी है।

14 फरवरी 2020 को गांव में आयोजित एक भंडारे में निमंत्रण में गये करिया उर्फ कृष्ण कुमार पासी की शराब पीने को पैसे न देने पर गांव के गैर समुदाय से जुड़े व्यकित द्वारा लात घुसो से पिटाई करने के कारण उनकी मौत होने का आरोप मृतक परिजनों ने लगाया है । जिससे वो गम्भीर रूप से चोटिल हो गया था। पेट मे चोट लगने के कारण 16 फरवरी को चोटिल की मौत होने की बात परिजनों ने बताई है। प्रकरण में गांव निवासी सवर्ण के विरुद्ध गैर इरादतन हत्त्या मारपीट तथा एस सी एस टी एक्ट की धारा में पहले ही मुकदमा दर्ज है। उधर आरोपी बने व्यकित व उनके परिजनों का कहना है कि करिया की मौत मारपीट से नही स्वाभाविक मौत थी।

आयोग के सहायक निदेशक तरुण खन्ना के जारी पत्र के आदेश के क्रम में 11 फरवरी को दफनाये गये शव को खुदवाकर दुबारा पोस्टमार्टम कराने की सूचना इलाक़ाई पुलिस ने पीड़ित पक्ष को दी थी।परंतु डियूटी अनयत्र लगने का हवाला देकर शव तीन दिन बाद खुदवाने की सूचना पुलिस ने पीड़ित पक्ष को दी हैं।जबकि पीड़ित पक्ष ने शव खोदने को मजदूर कफ़न पन्नी शव ले जाने को वाहन कि व्यवस्था तैयार कर ली थी।अब आगे की कार्यवाही तीन दिन बाद होने की बात पीड़ित से पुलिस ने फोन कर बताई है। थानाध्यक्ष रतन कुमार शर्मा का कहना है कि अब अग्रिम आदेश आने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।