अधिवक्ता के विरुद्ध फ़र्ज़ी FIR न्यायिक कार्यों का बहिष्कार

106

अधिवक्ता के विरुद्ध फ़र्ज़ी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज होने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने किया न्यायिक कार्यों का बहिष्कार।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व दरवेश खान

भेलसर(अयोध्या)तहसील रुदौली के एक अधिवक्ता के विरुद्ध रूदौली सर्किल के थाना पटरंगा में एफआईआर दर्ज होने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने अनिश्चित काल के लिए न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव दिया है।थाना पटरंगा के ग्राम कटघरा निवासी अधिवक्ता गुंजित कुमार ने बताया कि उनका आम रास्ता ग्राम के शिवराम व शुभराम व रामसजीवन पुत्रगण राममनोहर व सन्तोष पुत्र गजराज ने दीवाल उठाकर रास्ते को बंद कर दिया है जिसकी लिखित शिकायत उपजिलाधिकारी रुदौली से की गई। जांचोपरांत उपजिलाधिकारी के निर्देश पर दिनांक 20-8-2022 को नायब तहसीलदार राजस्व व पुलिस टीम के साथ विवादित स्थल पर गए।पीड़ित अधिवक्ता का आरोप है कि मौके पर विपक्षीजन के घर की महिलाओं द्वारा राजस्व टीम के साथ अभद्र व्यवहार किया गया जिससे राजस्व टीम वापस लौट आयी।पीड़ित अधिवक्ता का आरोप है कि विपक्षीजनों ने प्रार्थी को दिनांक 15-9-2022 को तहसील रुदौली से घर जाते समय रोककर देखलेने की धमकी दी और अपने साथ पुलिस की वर्दी में कथित दरोगा से धमकी दिलाई कि अब इस प्रकरण की शिकायत करोगे तो तुम्हारा अंजाम बुरा होगा और जाति शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि साले धोबी तुम्हे जान से मारकर फेंक देंगे।इस घटना की शिकायत बार एसोसिएशन रुदौली के प्रतिनिधि मण्डल ने भी उपजिलाधिकारी से की।पीड़ित अधिवक्ता का आरोप है कि उसके द्वारा पुनः 16-9-2022 को लिखित रूप से प्रार्थना पत्र दिया गया।

प्रार्थी को दी गयी धमकी को सही साबित करते हुए विपक्षीजनों ने प्रार्थी और उसके 75 वर्षीय वृद्ध पिता के ऊपर मनगढ़ंत आरोप लगाते हुए दोनों लोगो के विरुद्ध थाना पटरंगा में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी जिसमे कतिथ घटना 8-8-2022 दर्शायी गयी जबकि प्रथम सूचना रिपोर्ट 20-9-2022 को अंकित करायी गयी हैं जबकि विपक्षीगणों की उक्त दीवाल से प्रार्थी व उसके पिता का कोई लेना देना नहीं है। विपक्षीजन की दीवाल को प्रार्थी व उसके पिता द्वारा नही गिराया गया और न ही किसी प्रकार की धमकी दी गयी हैं।श्री गुंजित ने बताया कि प्रार्थी के पिता लखनऊ में रहते है विपक्षीगणों ने स्वंय दीवाल उठाकर प्रार्थी का रास्ता बन्द करके उसके व उसके पिता पर झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई गई।बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अली हैदर व महामंत्री सालिकराम यादव ने बताया अधिवक्ता के विरुद्ध फर्ज़ी रिपोर्ट दर्ज होने से अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश है अधिवक्ताओं की मांग है कि फर्जी वह झूठी प्रथम सूचना रिपोर्ट जब तक वापस अथवा स्पंच नहीं की जाती है तब तक समस्त अधिवक्ता गण न्यायिक कार्यों में सहयोग देने में असमर्थ रहेंगे।