संपूर्ण समाधान दिवस में 68 शिकायतों में चार निस्तारित

97

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या/भेलसर। तहसील रुदौली के सभागार में उपजिलाधिकारी रुदौली स्वप्निल यादव की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 68 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।संपूर्ण समाधान दिवस में शाहरुख खान पुत्र अब्दुल समद निवासी ग्राम मोहमिदपुर ने शिकायती पत्र पेश कर कहा ग्राम पंचायत मोहमिदपुर की उचित दर विक्रेता की दुकान ग्राम टीकर में अटैच है जो 5 किलोमीटर की दूरी पर है ग्राम मोहमिदपुर के उचित दर विक्रेता की दुकान के आवंटन हेतु 4 अक्टूबर 21 को आवेदन पत्र दिया गया था ग्राम विकास अधिकारी अनिल यादव द्वारा ब्लॉक रुदौली पर 26 अक्टूबर 21 को बैठक कराने की बात कही गई परंतु बैठक न करा कर अग्रिम तारीख बैठक कराने के बात कही।

परंतु आज तक बैठक नहीं कराई गई। पूर्व में 20 नवंबर 21 को संपूर्ण समाधान दिवस पर शिकायती पत्र दिया गया जिस पर उक्त ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा रिपोर्ट दी गई कि 26 नवंबर को बैठक प्रस्तावित थी परंतु विषम परिस्थितियों में बैठक स्थगित करनी पड़ी अब 16 दिसंबर को बैठक प्रस्तावित है परंतु 16 दिसंबर को बिना सूचना के उक्त ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम पंचायत मोहमिदपुर के अंतर्गत ग्राम खुशका पहुंचे और कोरम पूरा न होने का बहाना बताकर बैठक स्थगित कर चले गए। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाते हुए बताया कि 16 दिसंबर को उक्त ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा उससे ₹20000 की मांग की गई और उसके द्वारा मांग पूरी न कर पाने पर उक्त ग्राम पंचायत अधिकारी जानबूझकर बैठक नहीं की जा रही है उपजिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नायब तहसीलदार को संपूर्ण मामले की जांच का आदेश दिया।

ग्राम कछिया निवासी रमापति ने गाटा संख्या 258 पर दौरान मुकदमा अवैध निर्माण रुकवाने की मांग की जिसपर तहसीलदार प्रज्ञा सिंह ने राजस्व निरीक्षक व लेखपाल को निर्माण रुकवाने का निर्देश दिया।भेलसर निवासी अजीजुल्लाह ने धारा 145 की निर्णीत पत्रावली तलाश करने की शिकायत दर्ज कराई।हामिद हुसैन निवासी कोटरा ने अवैध फरमाइश रुकवाने की मांग की।इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास,शौचालय,पट्टा की पैमाइश,वृद्धावस्था पेंशन,विद्युत विभाग,पुलिस विभाग से संबंधित कुल 68 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।इस मौके पर क्षेत्राधिकारी रुदौली एसके तिवारी,कोतवाली रुदौली प्रभारी शशिकांत यादव,थाना मवई से सुजीत मौर्या,पटरंगा थाना से उपनिरीक्षक,पूर्ति निरीक्षक विनोद यादव,राजस्व निरीक्षक राम दुलारे तिवारी,विश्वनाथ सिंह,लेखपाल यशवंत प्रताप,रोशन कुमार,विजय कुमार,बृजनाथ दुबे सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।