नारदा केस में TMC के चार बड़े नेता गिरफ्तार

73

नारदा केस में TMC के चार बड़े नेता फिरहाद हाकिम, सुब्रत मुखर्जी, मदन मित्र व शोभन चटर्जी को गिरफ्तार कर कोलकाता के CBI दफ्तर लाया गया ! जबकि इसी केस में दो और आरोपी.

शुभेन्दु अधिकारी और मुकुल रॉय को सीबीआई ने गिरफ्तार नहीं किया क्या यह लोग भाजपा की बहती गंगा में नहाकर पवित्र हो गए या इनके सारे गुनाह धुल गए.आखिर हमें यह बात समझ में नहीं आई जब 4 लोगों को आप गिरफ्तार किए हुए हैं तो उन दो लोगों की छोड़ने का क्या वजह है. क्या वह चार लोग टीएमसी में मंत्री हैं इसलिए आप गिरफ्तार किए हैं और माननीय पश्चिम बंगाल के राज्यपाल महोदय आप संविधान को मानने की बात कर रहे हैं पर आप यह क्यों नहीं बोल रहे हैं.

भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी और मुकुल रॉय को भी गिरफ्तार करना चाहिए.अजीब बात है संविधान सबके लिए बराबर होना चाहिए और आप राज्यपाल महोदय इस तरह की टिप्पणी कीजिएगा.दो गुनहगार को बाहर रखकर तो जाहिर सी बात है आपके ऊपर भी प्रश्नवाचक चिह्न जरूर लगेंगे आगे जनता सब समझ रही है. इस सरकार की क्या मंशा है चाहे कितना भी बड़ा गुनहगार क्यों ना हो भाजपा में चले जाने के बाद वह एकदम पवित्र हो जाता है जैसे भाजपा पार्टी नहीं निर्मल गंगा हो यह तो सरासर सीबीआई भी दोहरा चरित्र अपना रही है सोचने की बात है सीबीआई किसके लिए काम कर रही है देश में बने हुए संविधान के लिए या भाजपा पार्टी को बचाने के लिए आगे आगे देखिए क्या होता है इस पर…?