विश्व जल दिवस पर छात्राओं ने निकाली पानी बचाव पद यात्रा

122

रहिमन पानी राखिये, बिनु पानी सब सून पानी गए न ऊबरै, मोती, मानुष, चून-एसडीएम रुदौली

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

भेलसर(अयोध्या) – विश्व जल दिवस के अवसर पर लॉयन्स क्लब तथा डीएसएम लॉयन्स पब्लिक स्कूल रौजागांव के तत्वावधान में पानी बचाव पद यात्रा निकाली गई।जिसको उपजिलाधिकारी रुदौली विपिन कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी डॉक्टर धमेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर कोतवाली रुदौली से रवाना किया।


रुदौली के मुख्य मार्गों से होकर पानी बचाव यात्रा निकली जिससे डीएसएम लॉयन्स पब्लिक स्कूल रौज़ागॉंव के 350 बच्चे सम्मिलित थे जो हाथों में तख़्ती लिये हुये और सेव वाटर,सेव लाइफ और अन्य नारो से जनता को पानी के संदर्भ में जागरूक किया।
उपजिलाधिकारी रूदौली विपिन कुमार सिंह ने कहा कि
रहिमन पानी राखिये,बिनु पानी सब सून
पानी गए न ऊबरै,मोती, मानुष, चून

हम जिस इलाके में रहते वहां तो पानी की उपलब्धता कुछ ठीक है लेकिन अगर आप राजस्थान या अन्य मेट्रो सिटी को देखेगे तो वहाँ पर पानी की बहुत बड़ी समस्या है।क्षेत्राधिकारी रूदौली डॉक्टर धमेंद्र यादव ने कहा कि पानी पीने योग्य बहुत ही कम होता जा रहा इस पानी को हम ब्लू प्लेनेट भी कहते है।पानी का प्रतिशत दिन प्रतिदिन घटता ही जा रहा है।वही दूसरी ओर डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डा. निहाल रज़ा ने कहा कि धरती में जल स्तर धीरे धीरे कम हो रहा है यदि ऐसा ही रहा तो 2030 तक दिल्ली सहित सभी मेट्रो शहरों में ग्राउंड वाटर शून्य हो जाएगा।

नल की टोटी को पूरी तरह बंद रखे बूंद बूंद पानी टपकने से एक दिन में 110 लीटर पानी बर्बाद होता है।नहाने के लिये बाल्टी का प्रयोग करे बरसात का पानी एकत्र कर रहे।ग्लास में पीने के लिए उतना ही पानी ले जितनी आवश्यकता हो शेव करने के लिए मग में पानी लेकर प्रयोग करे तथा पानी को बर्बाद न होने दे।टोटियों को खुला न छोड़े।नहाने के लिये शावर का प्रयोग न करें।कार आदि को धोने के लिए पाइप का प्रयोग न करें घर में पानी की टंकी से पानी न बहने दें(टंकी में वाल्व लगवाये)।जल बचाव के लिये बच्चों को एक फ़िल्म दिखाई गई।बच्चों ने पानी बचाव के संदर्भ मे नगर वासियों को ब्रोशर वितरित किये।


इस अवसर पर लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष निष्काम गुप्ता,कोतवाल विनोद बाबू मिश्रा,लायन अनिल खरे,ई ओ नगरपालिका रणविजय सिंह,जीएम केन इक़बाल सिंह,डॉक्टर भावना मिश्रा,राम नारायन कुमार,अमन,आरबी सिंह,वत्सला सिंह,उर्मिला सिंह,मधुलिका श्रीवास्तव,अरविंद यादव,शाह आमिर तबरेज़,रोहित वैश्य,शशांक मिश्रा,हनुमान सिंह,शबीह फातिमा,राम अशीष,राहुल देव तथा नैंसी सिंह सहित तमाम छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।